यादें और स्नेह हमेशा मेरे दिल में रहेगा..मां स्नेहलता की दूसरी पुण्यतिथि पर यादों में डूबीं माधुरी, अनदेखी तस्वीरें शेयर कर दी श्रद्धांजलि
Wednesday, Mar 12, 2025-04:16 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की मां स्नेहलता दीक्षित का निधन दो साल पहले हुआ था और तब से एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ उनकी कमी महसूस करती हैं। वहीं, आज जब स्नेहलता की पुण्यतिथि है तो इस मौके पर माधुरी अपनी मां की यादों में खोई नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कर मां को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन तस्वीरों में माधुरी अपनी मां के साथ खुशहाल पलों में नजर आ रही हैं, जो उनके दिल के करीब हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “मेरी मां, स्नेहलता दीक्षित, जिनका प्यार और आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहेगा। उनकी यादें और उनका स्नेह हमेशा मेरे दिल में रहेगा। इस दिन पर, मैं उन्हें याद करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देती हूं।”
माधुरी दीक्षित की इस पोस्ट को उनके फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।