सिनेमाघरों में टिकटों के बढ़ते दाम पर माधुरी दीक्षित का बयान- 'परिवार को मूवी देखने के लिए अपना बजट बनाना पड़ता है'

Sunday, Dec 28, 2025-06:03 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित पहचान के लिए आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह हमेशा ही सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती है, फिर वो एक्टिंग के मामले में हो या लुक्स के मामले में। ऐसे में माधुरी एक बार फिर खबरों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई उनका लुक या एक्टिंग नहीं, बल्कि सिनेमाघरों में टिकटों के बढ़ते दाम पर दिया बयान है। हाल ही में एक्ट्रेस ने थिएटर टिकटों के बढ़ते दाम और लोगों की घटती संख्या पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

हाल ही में समाचार एजेंसी आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित ने फिल्म टिकटों की बढ़ती कीमतों को लेकर खुलकर बात की है और कहा- ''अगर फिल्म की कहानी अच्छी है तो वह हर हाल में चलेगी और लोग उसे देखने के लिए थिएटर्स में पहुंचेंगे। इस आधार पर ये कहा जा सकता है कि फिल्में चल नहीं रही हैं, लेकिन सही मायनों में देखा जाए तो टिकटों के दाम काफी ज्यादा है। परिवार को सिनेमाघरों में एक फिल्म देखने के लिए अपना बजट बनाना पड़ता है। इस वजह से वे ध्यान से सोचते हैं कि कौन सी मूवी देखनी चाहिए और कौन सी नहीं। हालांकि, ओटीटी भी इसमें अहम भूमिका अदा करता है। 

एक्ट्रेस ने कहा- अब जनता को घर बैठे ऑनलाइन एंटरटेनमेंट मिल रहा है और वीकेंड में लोग सिनेमाघरों से ज्यादा घर पर बैठकर ओटीटी पर फैमिली के साथ मनोरंजन का आनंद लेते हैं। कभी भी किसी भी समय पर ओटीटी पर फिल्म और सीरीज आसानी से देखने को मिल जाती हैं।''

 
काम की बात करें तो इन दिनों वेब सीरीज मिसेज देशपांडे में नजर आ रही हैं। उनकी इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर ऑनलाइन रिलीज किया गया है। इस सीरीज में एक्ट्रेस सीरियल किलर की भूमिका में नजर आई हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News