''जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता.. महाभारत के दुर्योधन ने महाकुंभ में लगाई डुबकी
Friday, Feb 14, 2025-11:49 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_11_46_347823398punitissara.jpg)
मुंबई: आस्था की डुबकी लगाने के लिए सिर्फ आम ही नहीं खास भी लगातार संगमनगरी प्रयागराज पहुंचे रहे हैं। महाकुंभ 2025 में श्रद्धालु बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। हाल ही में महाभारत के दुर्योधन यानी एक्टर पुनीत इस्सर ने हाल ही में महाकुंभ मेला में डुबकी लगाई। इस दौरान कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।
सामने आई तस्वीरों में वह श्रद्धा और भक्ति भाव से गंगा के पवित्र जल में डुबकी लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- "जिसका कोई नहीं होता उसका 'भगवान' होता है"... यह एक दैवीय हस्तक्षेप था... असल में एक मिरेकल था... जिस तरह से चीजें 144वें महाकुंभ में सही जगह पर आकर जुड़ीं... मैं और मेरी पत्नी ने पवित्र डुबकी लगाई... संगम स्नान और गंगा स्नान 11 और 12 फरवरी को प्रयाग में, महाकुंभ में... हर हर महादेव।"
महाकुंभ जाने वाले सितारों की लिस्ट में एक्टर राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा का भी नाम शामिल है। इसके अलावा हेमा मालिनी, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, पहलवान खली, फिल्म निर्माता कबीर खान, कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, सिंगर-एक्टर गुरु रंधावा, अविनाश तिवारी, अनुपम खेर, भाग्यश्री, रेमो डिसूजा, सिद्धार्थ निगम, प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा, तनीषा मुखर्जी, ममता कुलकर्णी, पूनम पांडे समेत कई मशहूर हस्तियां इस भव्य आध्यात्मिक समागम में भाग ले चुकी हैं।