'जवान लड़कियों को प्रेग्नेंट हो जाना चाहिए..मॉम-टू-बी पत्रलेखा ने दी ये सलाह, नहीं चाहती गर्ल्स को झेलनी पड़े खुद जैसी दिक्कत
Friday, Sep 12, 2025-05:58 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड कपल राजकुमार राव और पत्रलेखा बहुत जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं। वे शादी के बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे, इसलिए वो माता-पिता बनने के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड हैं। वहीं, हाल ही में प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रहीं पत्रलेखा ने एक पॉडकास्ट शो में अपनी प्रेग्नेंसी, फैमिली प्रेशर और कुछ साल पहले अपने एग्स को फ्रीज करवाने के बारे में बात की।
सोहा अली खान के साथ पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान पत्रलेखा ने खुलासा किया कि, "मैंने भी लगभग तीन साल पहले अपने एग्स फ्रीज करवाए थे और अब जब मैं प्रेग्नेंट हूं, तो मुझे लगता है कि एग्स फ्रीज करवाने की तुलना में प्रेग्नेंसी ज़्यादा आसान है। मेरे डॉक्टर ने मुझे तब नहीं बताया था कि यह कितना मुश्किल होगा। मेरा वज़न बढ़ गया था... साथ ही, एग्स फ्रीज करवाने के बाद मुझे उदासी भी महसूस होने लगी थी। इसलिए, इन दोनों बातों को ध्यान में रखते हुए, मैं हमेशा यही सलाह दूंगी कि जवान लड़कियों को प्रेग्नेंट ही हो जाना चाहिए। यह उस पूरी प्रक्रिया से गुजरने से कहीं ज़्यादा आसान है।"
पत्रलेखा ने यह भी बताया कि शादी के बाद उन पर फैमिली प्रेशर भी था क्योंकि उनकी मां चाहती थीं कि वह और उनके पति राजकुमार राव बच्चे पैदा करें। एक्ट्रेस ने कहा, "मेरी मां ने ऐसा कहा। मेरी मां उत्साहित नहीं थीं, वह सचमुच चाहती थीं कि राज और मैं एक बच्चा पैदा करें, उन्हें बच्चे बहुत पसंद हैं। दो साल बाद, उन्होंने कहा कि तुम और राज, दोनों अपना काम कर सकते हो क्योंकि मैं अब तुमसे कुछ नहीं कहने वाली। फिर हमने तुम्हें [सोहा] और कुणाल को देखा... हम कुछ छुट्टियों पर गए थे... तो हमने तुम दोनों को इनाया के साथ देखा, और यह बहुत खूबसूरत था।"
राजकुमार और पत्रलेखा ने खुद किया था प्रेग्नेंसी का ऐलान
बता दें, राजकुमार और पत्रलेखा ने एक प्यारी सी तस्वीर के साथ अपने फैंस को गुड न्यूज दी थी। उन्होंने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें फूलों और पत्तियों से ढका एक पालना बना हुआ था। उस पर 'बेबी ऑन द वे' लिखा हुआ था और तस्वीर के नीचे राजकुमार और पत्रलेखा के नाम लिखे थे।
बता दें, राजकुमार और पत्रलेखा ने 15 नवंबर, 2021 को शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने एक दशक से अधिक समय तक एक-दूसरे को डेट किया था।