''यह उनके लिए एक सपने जैसी थी..पत्नी गरिमा ने दिवंगत सिंगर जुबीन गर्ग के आखिरी प्रोजेक्ट पर की बात, कहा-फिल्म में रहेगा खालीपन
Thursday, Sep 25, 2025-01:56 PM (IST)

मुंबई. भारत के मशहूर गायक और अभिनेता जुबीन गर्ग 19 सितंबर को निधन हो गया। इसके बाद उनका मंगलवार, 23 सितंबर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। गुवाहाटी में हुए इस अंतिम संस्कार में भारी संख्या में उनके चाहने वाले शामिल हुए और नम आंखों से उन्हें विदाई दी। अब वहीं, हाल ही में जुबीन की पत्नी गरिमा सैकिया ने उनके अधूरे प्रोजेक्ट्स का खुलासा किया।
हाल ही में बातचीत में गरिमा सैकिया ने पति जुबीन गर्ग के आखिरी प्रोजेक्ट पर बात करते हुए बताया कि जुबीन की आखिरी फिल्म का नाम 'रोई रोई बिनाले' है। यह फिल्म जुबीन के लिए बेहद खास थी और वे इसे बहुत जुनून के साथ बना रहे थे। गरिमा के मुताबिक, फिल्म अभी पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है और मेकर्स इसे 31 अक्टूबर 2025 को रिलीज करने की योजना पर काम कर रहे हैं।
“फिल्म में रहेगा खालीपन”
गरिमा ने एक भावुक बयान देते हुए कहा- "हम ‘रोई रोई बिनाले’ पर काम कर रहे थे। यह उनके करियर की आखिरी फिल्म साबित होगी। वह इसे लेकर बेहद उत्साहित और भावुक थे। उन्होंने चाहा था कि फिल्म 31 अक्तूबर को रिलीज हो और शायद अब हमें उसी तारीख को बनाए रखना चाहिए।"
उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म में जुबीन ने एक दृष्टिहीन कलाकार (Blind Artist) का किरदार निभाया है और यह एक संगीतमय प्रेम कहानी (Musical Love Story) है। हालांकि, उनके अचानक निधन के कारण उनकी आवाज की डबिंग पूरी नहीं हो पाई। इस वजह से फिल्म में एक खालीपन हमेशा महसूस किया जाएगा।
अधूरा रह गया सपना
गरिमा ने अफसोस जताया कि जुबीन अपनी ही फिल्म के लिए वॉइस डबिंग नहीं कर सके। उन्होंने कहा- "उनकी आवाज की कमी इस फिल्म में हमेशा खलेगी, लेकिन उनका संगीत और उनका किरदार इस फिल्म को हमेशा खास बनाएगा। वह इसे लेकर इतने भावुक थे कि यह फिल्म उनके लिए एक सपने जैसी थी।"
‘रोई रोई बिनाले’ फिल्म
बता दें, ‘रोई रोई बिनाले’ जुबीन गर्ग की आखिरी पहचान बन जाएगी। फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं और यह उनके जीवन और कला को श्रद्धांजलि देने का एक माध्यम होगी।