'जो जा रहा है, उसे जाने दो', Paras Chhabra संग ब्रेकअप पर पहली बार बोली Mahira Sharma

Sunday, Mar 09, 2025-03:24 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : 'बिग बॉस 13' फेम एक्ट्रेस माहिरा शर्मा इन दिनों क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि, माहिरा इन अफवाहों को पहले ही खारिज कर चुकी हैं। लेकिन अब उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और 'बिग बॉस 13' के को-कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा को लेकर बड़ा बयान दिया है। माहिरा का कहना है कि इंसान की आदतें बदली जा सकती हैं, लेकिन उसकी फितरत नहीं बदलती।

'बिग बॉस 13' में पारस से हुई थी दोस्ती, फिर हुआ था प्यार

माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा की मुलाकात 'बिग बॉस 13' के घर में हुई थी। दोनों की दोस्ती गहरी होती गई और शो के बाद तीन साल तक रिलेशनशिप में रहे। लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया। अब, पहली बार माहिरा ने अपने ब्रेकअप को लेकर खुलकर बात की है और इसे लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

PunjabKesari

माहिरा शर्मा- जो जा रहा है, उसे जाने दो

हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में माहिरा ने अपने रिश्ते और ब्रेकअप को लेकर अपनी राय साझा की। उन्होंने कहा, 'अगर कोई आपके साथ होता है और फिर चला जाता है, तो उसे जाने देना चाहिए। इसका मतलब है कि कुछ न कुछ ठीक नहीं था। किसी को भी दोबारा मौका नहीं देना चाहिए, क्योंकि इंसान की आदतें तो बदल सकती हैं, लेकिन उसकी फितरत कभी नहीं बदलती। इसलिए, जो जाने वाला है, उसे जाने दो।'

PunjabKesari

महादेव में आस्था से आया सुकून

माहिरा ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि 2022 में जब वह मुश्किल दौर से गुजर रही थीं, तब वह शिवखोड़ी मंदिर गई थी। इस अनुभव ने उनके जीवन में बड़ा बदलाव लाया। उन्होंने कहा, 'शिवखोड़ी जाने के बाद से मेरी सोच में बदलाव आया, मुझे अब पहले से ज्यादा ठहराव महसूस होता है। पहले छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ जाता था, लेकिन अब मैं शांत रहती हूं। महादेव में मेरी आस्था और बढ़ गई है।'

PunjabKesari

बिग बॉस 13 के फिनाले से पहले बाहर हुई थीं बाहर माहिरा

माहिरा शर्मा 'बिग बॉस 13' का हिस्सा थीं, लेकिन वह शो के फिनाले से पहले ही बाहर हो गई थीं। इस सीजन के विजेता दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला थे। वहीं, टॉप 3 में सिद्धार्थ के साथ शहनाज गिल और आसिम रियाज थे।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News