ऋषभ शेट्टी स्टारर ''कंतारा: चैप्टर 1'' को लेकर मेकर्स की फैंस से खास अपील-अटकलों से दूर रहें
Friday, May 23, 2025-02:56 PM (IST)

मुंबई. सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी स्टारर 'कंतारा: चैप्टर 1' को लेकर दर्शकों में खूब उत्साह हैं। लोग कांतारा के बाद इसके दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने फैंस से खास अपील की है। मेकर्स का कहना है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और बिना कन्फर्म किए किसी भी अपडेट को सच न मानें।
दरअसल, कंतारा: चैप्टर 1 को लेकर बढ़ती एक्साइटमेंट के बीच कई झूठी खबरें भी सामने आ रही हैं। ऐसे में मेकर्स ने फैंस से कहा है कि सिर्फ ऑफिशियल सोर्स से मिली जानकारी पर ही भरोसा करें, किसी भी अनऑफिशियल अपडेट के चक्कर में न पड़ें। उन्होंने ये भी कहा है कि फिल्म की शूटिंग प्लान के मुताबिक चल रही है और इसके लिए इंतजार करना बनता है।
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा- हम पूरी तरह से ट्रैक पर हैं और सब कुछ जैसे प्लान किया था, वैसे ही चल रहा है।#कंताराचैप्टर1दुनियाभर में दो अक्टूबर 2025 को थिएटर्स में दस्तक देगी। भरोसा रखिए, इंतज़ार बेकार नहीं जाएगा। आप सबसे गुज़ारिश है कि किसी भी तरह की अटकलों से दूर रहें और बिना पक्के सोर्स के अपडेट शेयर न करें।