Video: इवेंट में मीडिया को पोज देते हुए Oops मोमेंट का शिकार हुईं मलाइका, दिखा कुछ ऐसा की होना पड़ा शर्मिंदा
Friday, Nov 22, 2019-10:11 AM (IST)

मुंबई: इवेंट में कई बार स्टार्स अपनेआप को बोल्ड दिखाने के चक्कर में ऐसे कपड़े पहन लेते हैं जो उवनके लिए सिर दर्द बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में एक इवेंट में पहुंचीं मलाइका अरोड़ा के साथ हुआ। दरअसल, बीते दिनों फैशन डिजाइनर जोड़ी फाल्गुनी और शेन पीकॉक ने बुधवार को मुंबई के काला घोड़ा में अपना एक स्टोर लॉन्च किया।
इस लॉन्च में करण जौहर से लेकर गौरी खान, जैकलीन फर्नांडिस और अनन्या पांडे समेत कई स्टार्स पहुंचे थे। ऐसे में मलाइका अरोड़ा भी इवेंट का हिस्सा बनीं। मल्ला इस इवेंट में बेहद ही हाॅट अवतार में पहुंची थी।
उनका लुक बेहद खूबसूरत था, लेकिन उनके साथ वार्डरॉब मालफंक्शन होने से बचा। लुक की बात करें तो मल्ला ब्लू कलर के पैंट और कोट के साथ डीप नेक क्रॉप टॉप में पहना था।
मलाइका का यह टॉप गले से काफी डीप था जिसमें उनका क्लीवेज साफ दिखाई दे रहा था। जैसे ही मलाइका तस्वीरें क्लिक करवाने पहुंची उनका ये क्रॉप टॉप थोड़ा बिगड़ गया। मलाइका को जैसे ही इस बात का पता चला तो वह तुरंत ही वहां से चली गईं।मलाइका का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि इंडस्ट्री में मलाइका को अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज के लिए जाना जाता है। इसके अलावा वे अपनी फिटनेस की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। 46 की मलाइका अनपी टोन्ड बाॅडी से पबड़ी-बड़ी हसीनाओं को मात देती है।