स्पोर्ट्स ब्रा और ट्रैक पैंट्स में नज़र आई Malaika Arora, योगा क्लासिस जाते स्पाॅट हुई एक्ट्रेस

Wednesday, Feb 19, 2025-03:09 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : मलाइका अरोड़ा अपने स्टाइल और फिटनेस गोल्स से हमेशा फैंस को प्रेरित करती हैं, यह साबित करते हुए कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। अपनी 50s में भी वह बेहद फिट हैं और अक्सर जिम या योगा क्लास में नजर आती हैं, जहां वह अपनी सेहत और शरीर का ख्याल रख रही होती हैं।

बुधवार दोपहर, मलाइका को अपने योग क्लास के लिए जाते हुए देखा गया, और वह बिना किसी मेहनत के स्टाइल में दिख रही थीं। उन्होंने काले रंग का स्पोर्ट्स ब्रा और मैचिंग ट्रैक पैंट पहने थे, साथ में सफेद स्पोर्ट्स स्लाइडर्स और सनग्लासेस लगाए थे। उनके बाल हाई बन में बंधे हुए थे, और हाथ में सिपर बोतल थी। जब वह योगा स्टूडियो पहुंची, तो उन्होंने पपराजी को मुस्कुराते हुए नमस्ते किया और फिर जल्दी से अंदर चली गईं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

मलाइका अरोड़ा का इंस्टाग्राम उनके छुट्टियों की तस्वीरों, वर्कआउट वीडियो और प्रोफेशनल अपडेट्स से भरा हुआ है। इसके अलावा, वह अपने फैंस को 'रिलेटेबल' रील्स और मजेदार पोस्ट्स के जरिए भी एंटरटेन करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक मजेदार क्लिप शेयर की, जो 40 साल के ऊपर के लोगों के लिए थी, जिसमें एक सेल्फी लेने के बाद मिडल-एज लोगों का संघर्ष दिखाया गया। इस वीडियो में चार दोस्त सेल्फी लेते हैं और फिर तुरंत अपनी चश्मा लगाकर फोटो चेक करते हैं। मलाइका ने इसे अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर करते हुए लिखा, 'I relate' और हंसी वाले इमोजी डाले।

इससे पहले, मलाइका अरोड़ा ने शनिवार, 15 फरवरी को अपने पालतू कुत्ते कैस्पर का 10वां जन्मदिन मनाया। एक वीडियो Montage शेयर करते हुए, जिसमें उन्होंने अपने 'सबसे हैंडसम' पालतू के साथ बिताए गए यादगार पल दिखाए। इस पोस्ट में उनका बेटा अरहान खान भी नजर आया। मलाइका ने इंस्टाग्राम पर कैस्पर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'और इस तरह हमारा बेबी कैस्पर आज 10 साल का हो गया... हमारे जीवन का केंद्र, हैप्पी बर्थडे मेरे क्यूट कैस्पू #mymosthandsome।'

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News