कभी-कभी लोग अच्छे होते हैं लेकिन..अरबाज संग तलाक पर मलाइका का बयान, बोलीं-आज मेरा बेटा..

Sunday, Oct 02, 2022-09:05 AM (IST)

मुंबई: मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने दिसंबर 1998 में हुई थी। 19 साल बाद इन दोनों का तलाक मई 2017 में हो गया था। कपल के तलाक ने हर किसी को हैरान कर दिया था। भले ही आज दोनों की राहें अलग हैं पर बाॅलीवुड के गलियारों में आए दिन इनके रिश्ते के चर्चे होते रहते हैं। अरबाज से रिश्ता टूटने के बाद मलाइका, अर्जुन कपूर संग हंसी-खुशी लाइफ बिता रही हैं हालांकि दोनों अक्सर बेटे के लिए एक-साथ नजर आते हैं।

PunjabKesari

दोनों को लेकर लोगों के मन में ये सवाल जरूर आता है कि मलाइका और अरबाज का रिश्ता पहले की तरह बेहतर है या फिर दोनों में कुछ मनमुटाव है। अब एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका ने इसे लेकर अपनी राय रखी। 

PunjabKesari

मलाइका ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा-'अब हमारे बीच अच्छे संबंध हैं। हम दोनों अब काफी मैच्योर हैं। हम खुश हैं और पहले से शांत हैं। अरबाज एक बेहतरीन आदमी हैं मैं केवल चाहती हूं कि उन्हें जिंदगी में सारी खुशियां मिलें। कभी-कभी लोग अच्छे तो होते हैं लेकिन साथ में अच्छे नहीं होते। तो अब जैसा है सो है, फिर भी मैं उनके भले की कामना करूंगी।'

PunjabKesari

 शादी खत्म किए जाने के फैसले पर मलाइका ने कहा-'मुझे लगता है कि मैंने खुद को सबसे आगे रखकर फैसला लिया। आज मैं पहले से बेहतर इंसान हूं। आज मेरे बेटे के साथ मेरा बेहतर संबंध है और मैं खुश हूं। यहां तक कि अरबाज के साथ भी अब मेरे अच्छे संबंध हैं। मैंने अपने लिए फैसला लिया है और एक औरत के तौर पर मैं डरती नहीं हूं। बस अपने दिल की सुननी चाहिए। सबका खुश रहना बहुत जरूरी है।'

PunjabKesari

अपनी शादी के बारे में आगे बात करते हुए मलाइका ने कहा- 'मुझे लगता है कि मैंने खुद को सोचकर अपने फैसले लिए हैं। मैं अब पहले से बेहतर इंसान हूं। मेरा अपने बेटे के साथ बेहतर संबंध है और वह अब ज्यादा खुश दिखता है। मुझे खुशी है कि मैंने ऐसे फैसले लिए। आप हर किसी को तो खुश नहीं रख सकते।'

PunjabKesari

काम की बात करें तो मलाइका आखिरी बार 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के सीजन में जज के तौर पर नजर आई थीं। अरबाज की बात करें तो वह जल्द ही सोनी लिव की पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज 'तनाव' में सत्यदीप मिश्रा, मानव विज, अर्सलान गोनी, रजत कपूर, जरीना वहाब, शशांक अरोड़ा और एकता कौल जैसे एक्टर्स के बीच नजर आएंगे।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News