असित मोदी पर यौन शोषण के आरोपों पर हैरान ''तारक मेहता'' के ''भिड़े'', कहा-''अगर ऐसा होता तो शो 15 साल नहीं चलता''

Friday, May 12, 2023-03:37 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी मशहूर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 15 साल से लोगों का एंटरटेनमेंट कर रहा है। वहीं, अब शो के प्रड्यूसर असित मोदी पर 'मिसेज सोढ़ी' का रोल निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। उन पर गंभीर आरोपों के बाद लोग काफी हैरान हैं। इसी बीच अब शो में 'भिड़े' की भूमिका निभाने वाले मंदार चंदावरकर की प्रतिक्रिया सामने आई है।

PunjabKesari


हाल ही में मीडिया से बातचीत में मंदार चंदावरकर ने कहा 'मुझे पता नहीं कि उसने ऐसा क्यों किया। मैं अभी भी सोच में हूं। मैं यह भी नहीं जानता कि इन दोनों के बीच में क्या हुआ है।'

 


जब मंदार से पूछा गया कि क्या सेट पर पुरुष प्रधान व्यवहार किया जाता है। इस पर उन्होंने कहा, 'यहां पर पुरुष प्रधान मानसिकता नहीं है बल्कि यहां लोगों को स्वस्थ और खुशी का वातावरण मिलता है। अन्यथा यह शो 15 साल तक नहीं चलता।'

 


मंदार ने आगे कहा कि 'मुझे आश्चर्य भी हो रहा है और इस बात का बड़ा दुख भी है कि इस तरह के आरोप क्यों लगाए जा रहे हैं और इतने सालों का इंतजार करने के बाद ये क्यों कहा जा रहा है। एक सीरियल में कई सालों तक काम करने वाले लोगों के विचार अलग हो सकते हैं। डिफरेंस ऑफ ओपिनियन की वजह से आपस में विवाद हो सकते हैं लेकिन इस तरह के इल्जाम नहीं लगाए जा सकते।'

PunjabKesari


वहीं, सीरियल की एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी और उनकी टीम पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस ने मुंबई के पवई पुलिस थाने में असित मोदी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News