असित मोदी पर यौन शोषण के आरोपों पर हैरान ''तारक मेहता'' के ''भिड़े'', कहा-''अगर ऐसा होता तो शो 15 साल नहीं चलता''
Friday, May 12, 2023-03:37 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी मशहूर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 15 साल से लोगों का एंटरटेनमेंट कर रहा है। वहीं, अब शो के प्रड्यूसर असित मोदी पर 'मिसेज सोढ़ी' का रोल निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। उन पर गंभीर आरोपों के बाद लोग काफी हैरान हैं। इसी बीच अब शो में 'भिड़े' की भूमिका निभाने वाले मंदार चंदावरकर की प्रतिक्रिया सामने आई है।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में मंदार चंदावरकर ने कहा 'मुझे पता नहीं कि उसने ऐसा क्यों किया। मैं अभी भी सोच में हूं। मैं यह भी नहीं जानता कि इन दोनों के बीच में क्या हुआ है।'
BREAKING NEWS #JenniferMistryBansiwal aka Mrs Roshan Sodi QUITS SabTv's #TarakMehtaKaOoltahChashma after 15 years ; accuses producer #AsitModi of sexual harassment!!@GossipsTv pic.twitter.com/t4r9EQQwy6
— GossipsTv(GTv) (@GossipsTv) May 11, 2023
जब मंदार से पूछा गया कि क्या सेट पर पुरुष प्रधान व्यवहार किया जाता है। इस पर उन्होंने कहा, 'यहां पर पुरुष प्रधान मानसिकता नहीं है बल्कि यहां लोगों को स्वस्थ और खुशी का वातावरण मिलता है। अन्यथा यह शो 15 साल तक नहीं चलता।'
#TMKOC's #MandarChandwadkar reacts to #JenniferMistry's sexual assault accusation on #AsitModi
— GossipsTv(GTv) (@GossipsTv) May 11, 2023
Mandar aka Bhide said, "I am wondering why did she do this. I have no clue about what happened between them. " Reacting to Jennifer Mistry's 'male chauvinist' comment,
(1/2)
मंदार ने आगे कहा कि 'मुझे आश्चर्य भी हो रहा है और इस बात का बड़ा दुख भी है कि इस तरह के आरोप क्यों लगाए जा रहे हैं और इतने सालों का इंतजार करने के बाद ये क्यों कहा जा रहा है। एक सीरियल में कई सालों तक काम करने वाले लोगों के विचार अलग हो सकते हैं। डिफरेंस ऑफ ओपिनियन की वजह से आपस में विवाद हो सकते हैं लेकिन इस तरह के इल्जाम नहीं लगाए जा सकते।'
वहीं, सीरियल की एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी और उनकी टीम पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस ने मुंबई के पवई पुलिस थाने में असित मोदी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।