कुछ घंटों में ही मातम में बदली मंदिरा बेदी की खुशियां, पति के निधन से पहले मौनी संग की थी पार्टी

Wednesday, Jun 30, 2021-11:48 AM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि बुधवार की सुबह उनकी लाइफ में एक तूफान ले आएगी। मंगलवार को हंसी के पल बिताने वाली मंदिरा की खुशियां उस समय मातम में बदली जब उनके जीवन साथी राज कौशल ने दुनिया को अलविदा कह दिया। राज कौशल का निधन हार्ट अटैक से हुआ। जिस शख्स से मंदिरा ने साथ जीने मरने की कसमें खाई थी उसका यूं दुनिया को अलविदा कह जाने से मंदिरा टूट गई हैं।

PunjabKesari

कुछ समय पहले ही मंदिरा के पति की अंतिम यात्रा की तस्वीरें सामने आईं थी। तस्वीरों में मंदिरा दोस्त रोनित राॅय के गले लग फूट-फूट कर रोती दिखीं थी।

PunjabKesari

इसी बीच एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। ये तस्वीरें उनके पति राज के निधन के चंद घंटों पहले की हैं। इन तस्वीरों में मंदिरा अपनी एक्ट्रेस दोस्त मौनी राॅय के साथ मस्ती कर रही हैं।

PunjabKesari

सामने आईं इन तस्वीरों में मंदिरा मौनी से लंबे समय के बाद मिल काफी खुश नजर आ रही हैं लेकिन किसे पता था कि मंदिरा की ये खुशी कुछ पल की है।

 

PunjabKesari

वहीं एक तस्वीर में मंदिरा अपने दोनों बच्चे वीर और तारा पर जमकर प्यार लुटाती हुई नजर आई। मंदिरा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

 

PunjabKesari


ऐसे हुई थी पहली मुलाकात 


मंदिरा बेदी ने 14 फरवरी 1999 में राज कौशल संग शादी रचाई थी। मंदिरा बेदी और राज कौशल की पहली मुलाकात 1996 में मुकुल आनंद के घर पर पहली बार हुई थी मंदिरा वहां ऑडिशन देने पहुंची थीं और राज, मुकुल आनंद के असिस्टेंट के रूप में काम कर रहे थे। यहीं से दोनों ने एक दूसरे को देखा और उनके प्यार की शुरुआत हुई। कपल का एक बेटा वीर है और पिछले साल  में ही मंदिरा और राज ने एक बच्ची को गोद लेकर उसका नाम तारा रखा था। काम की बात करें तो राज ने अपने करियर में तीन फिल्मों, 'प्यार में कभी कभी', 'शादी का लड्डू' और 'एंथनी कौन है' का निर्देशन किया था। 
 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News