सेलिब्रेटी है देश की सेवा कर रही...एयरलाइन्स पर प्रियंका की बहन मन्नारा का फूटा गुस्सा, फ्लाइट छूटने पर एयरपोर्ट में मचाया बवाल
Monday, Mar 24, 2025-02:27 PM (IST)

मुंबई: प्रियंका चोपड़ा की बहन और एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह एयरपोर्ट पर एक जानी-मानी एयरलाइन के व्यवहार के बारे में शिकायत करती दिख रही हैं।मन्नारा अपने वीडियो में एयरलाइन ऑफिसर्स से उस फ्लाइट में चढ़ने न देने के लिए बहस करती हुई दिखाई दीं जिसके बारे में उनका दावा था कि फ्लाइट उनके ठीक सामने खड़ी थी। इसके तुरंत बाद एक यात्री ने एक्ट्रेस का सपोर्ट करते हुए एयरलाइन कर्मचारियों की भी आलोचना की। यात्री ने मन्नारा को सेलिब्रिटी कहा और एयरलाइन पर उनकी मदद न करने का आरोप लगाया।
एक्ट्रेस को सपोर्ट करते हुए एयरपोर्ट स्टाफ से बहस करने लगती है। वो कहती है कि भले ही आम लोगों का नाम ना लिया जाए लेकिन मन्नारा चोपड़ा 'एक बड़ी सेलिब्रिटी हैं जो देश की सेवा कर रही हैं' इसलिए उनका नाम जरूर अनाउंस करना चाहिए था।
यह पहली बार नहीं है जब मनारा को यात्रा के दौरान बुरा अनुभव हुआ हो। बिग बॉस की कंटेस्टेंट मन्नारा अक्सर फ्लाइट से यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों की शिकायत करती हैं। काम की बात करें तो मन्नारा इन दिनों लाफ्टर शेफ 2 में नजर आ रही हैं।