''आर्टिस्ट मर्यादा में रहे और जनता..Neha Kakkar की आंख में आंसू देख फूटा भाई टोनी का गुस्सा, शो में देर से आने का दूसरों पर फोड़ा ठीकरा
Wednesday, Mar 26, 2025-11:35 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ को आपने रियालिटी शोज में जज की कुर्सी पर बैठकर रोते हुए कई बार देखा है। हालांकि इस बार वह अपने मेलबर्न में हुए कॉन्सर्ट में भी रो पड़ीं। वजह उनके दर्शक ही थे, जो उनसे नाराज थे, क्योंकि वो तय समय से करीब तीन घंटा देरी से पहुंची थीं।
वहीं बहन को रोता देख भाई टोनी कक्कड़ का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने जनता से सवाल पूछ लिया और बहन के देर से आने का ठीकरा किसी और के सिर पर फोड़ दिया।
Tony Kakkar ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा और सवाल पूछा, 'एक सवाल है। किसी के लिए नहीं है... बस एक सवाल है... हाइपोथेटिकल।' उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- 'मान लो कि मैंने आपको अपने शहर में एक इवेंट के लिए इंवाइट किया। आपके सारे अरेंजमेंट्स की जिम्मेदारी ली- होटल की बुकिंग, एयरपोर्ट पिकअप और टिकट। इमेजिन करिए कि आप आते हैं और कुछ भी बुक नहीं पाते हैं। एयरपोर्ट पर कोई कार नहीं, कोई होटल रिजर्वेशन नहीं और ना ही टिकट। इस हालात में आप किस पर इल्जाम लगाएंगे?'
उन्होंने अगले पोस्ट में लिखा- 'आर्टिस्ट मर्यादा में रहे और जनता?' उन्होंने कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स की आईडी भी शेयर की है, जिन्होंने भद्दे कॉमेंट्स किए हैं।
इसके अलावा टोनी ने मेलबर्न कॉन्सर्ट का एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें एक फैन स्टेज पर है और वो नेहा को देखकर रो देती है। इसे शेयर करते हुए टोनी ने लिखा, 'फैंस भी रोते हैं... फैंस का रोना फेक नीहं तो आर्टिस्ट का कैसे फेक होगा।' उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'वो क्वीन हैं। मेरी बहन... मेरी जान।'
Neha Kakkar crying for being 3 hrs late at a Melbourne show
byu/offensive-but-true inBollyBlindsNGossip
बता दें कि नेहा कक्कड़ मेलबर्न कॉन्सर्ट में करीब 3 घंटे लेट पहुंची थीं और इस वजह से वहां मौजूद लोग उनसे नाराज हो गए थे। ऐसे में नेहा कक्कड़ ने रोते हुए स्टेज से ही लोगों से माफी मांगी थी। इसके बाद से नेहा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह कहती हुई सुनाई दे रही हैं, दोस्तों आप बहुत अच्छे हैं। आपने धैर्य रखा है। इतनी देर से आप लोग इंतजार कर रहे हो। मुझे इससे नफरत है। मैंने लाइफ में कभी किसी को इंतजार नहीं कराया है। आप इतनी देर से इंतजार कर रहे हो। मुझे माफ कर दीजिए। यह मेरे लिए बेहद मायने रखता है।मैं इस शाम को हमेशा याद रखूंगी। आज आप लोग मेरे लिए इतना कीमती टाइम निकाल कर आए हो।मैं वादा करते हूं कि आपको डांस करने पर मजबूर कर दूंगी। वीडियो में कुछ लाइव ऑडियंस को गुस्से में देखा जा सकता है, जो कहते हैं, वापस जाओ। होटल में आराम करो। दूसरा शख्स कहत कहता है, यह भारत नहीं है आप ऑस्ट्रेलिया में होष वही अन्य कहता है हमने 3 घंटे इंतजार किया।