मनोज बाजपेयी एयरपोर्ट पर फैमिली के साथ नजर आए, बेटी अवा की मासूमियत ने खींचा ध्यान

Sunday, Oct 19, 2025-06:33 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का:  बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और ओटीटी की दुनिया के जाने-माने चेहरे मनोज बाजपेयी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई नई फिल्म नहीं बल्कि उनका फैमिली मैन अवतार है। हाल ही में मनोज को मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी पत्नी शबाना रजा और बेटी अवा नायला के साथ स्पॉट किया गया। यह पल कैमरों में कैद होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और खास बात यह रही कि लोगों की नजरें टिक गईं उनकी बेटी की मासूम अदाओं पर।

मनोज का कैजुअल लुक और नया हेयरस्टाइल चर्चा में
एयरपोर्ट पर मनोज बाजपेयी ने हेयरबैंड में नजर आकर सबको चौंका दिया। उनका यह नया हेयरस्टाइल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने सिंपल लेकिन स्टाइलिश कैजुअल लुक अपनाया हुआ था। हालांकि, इस पूरे दृश्य में जो सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोर ले गईं, वो थीं उनकी बेटी अवा नायला।

अवा नायला की मासूमियत और सिंपल स्टाइल ने जीता दिल
मनोज और शबाना की बेटी अवा, एयरपोर्ट पर बेहद सादगी भरे अंदाज में नजर आईं। उन्होंने ग्रे हुडी, ब्लैक स्कर्ट और कैनवस बेली शूज़ पहने हुए थे। इस लुक को उन्होंने कैनवस बैग से पूरा किया, जो उनके ट्रेंडी लेकिन सिंपल फैशन सेंस को दिखाता है। कैमरों के सामने थोड़ा शरमाते हुए अवा की मासूमियत लोगों को खूब भा गई। सोशल मीडिया पर कमेंट्स की भरमार देखने को मिली। एक यूज़र ने लिखा, “अवा बहुत ही डाउन टू अर्थ लगती हैं।” वहीं दूसरे ने कहा, “मनोज की बेटी वाकई में बहुत प्यारी और सिंपल है।”

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

काम में व्यस्त हैं मनोज, फैंस को 'द फैमिली मैन 3' का इंतजार
वर्कफ्रंट की बात करें तो मनोज बाजपेयी फिलहाल कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी चर्चित वेब सीरीज़ ‘द फैमिली मैन’ के छह साल पूरे होने का जश्न मनाया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पहले सीज़न की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं और तीसरे सीजन को लेकर फैंस को अपडेट भी दिया। जल्द ही मनोज ‘द फैमिली मैन 3’ में नजर आएंगे, जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। इसके अलावा अभिनेता ‘होमबाउंड’ और ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ जैसी फिल्मों में भी दिखाई दिए थे। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ और ‘मासूम: द न्यू जेनरेशन’ जैसी इंटरेस्टिंग फिल्में शामिल हैं।

निजी जिंदगी में सादगी, प्रोफेशनल लाइफ में परफेक्शन
मनोज बाजपेयी हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखते आए हैं। शायद यही वजह है कि जब भी उनकी फैमिली की कोई झलक सामने आती है, तो वो खास बन जाती है। इस बार भी उनकी बेटी अवा की मासूम मौजूदगी ने सभी का दिल छू लिया।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News