Sanam Teri Kasam की सक्सेस पर Mawra Hocane का रिएक्शन, बोली- वक्त से पहले और...

Sunday, Mar 02, 2025-06:23 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड फिल्मों को री-रिलीज करने का ट्रेंड इन दिनों काफी चलन में है, जिससे कई फिल्मों को नया जीवन मिल रहा है। जो फिल्में पहले ज्यादा सफल नहीं हो पाई थीं, वे अब बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। ऐसी ही एक फिल्म है 'सनम तेरी कसम', जो हाल ही में दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हुई और दर्शकों से जबरदस्त प्यार पा रही है। इस फिल्म की री-रिलीज ने हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन को एक बार फिर से सुर्खियों में ला दिया है।

मावरा होकेन का सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन इस फिल्म की दोबारा सफलता से बेहद खुश हैं, लेकिन पाकिस्तान में होने के कारण वे थिएटर जाकर इसे अनुभव नहीं कर पा रही हैं। ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

मावरा ने फिल्म के कई क्लिप्स के साथ लिखा, ''मैं आंकड़ों को देखकर चौंक नहीं रही, लेकिन ‘सनम तेरी कसम’ की दोबारा रिलीज जादुई साबित हो रही है। माशाअल्लाह, ये सब सपने जैसा है! इस फिल्म की सफलता साबित करती है कि 'वक्त से पहले और नसीब से ज्यादा कुछ नहीं मिलता।' पिछले तीन हफ्तों से आप सभी ने जो प्यार बरसाया है, उसके लिए दिल से आभारी हूं। लोग कह रहे हैं कि हमने इतिहास बना दिया है।''

View this post on Instagram

A post shared by MAWRA (@mawrellous)

फिल्म के प्रोड्यूसर्स और टीम को कहा धन्यवाद

मावरा ने अपनी पोस्ट में फिल्म के निर्माताओं, कोरियोग्राफरों और निर्देशकों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, 'मैं अपने प्रोड्यूसर के लिए बहुत खुश हूं। आप हमेशा मुस्कुराते रहे, भले ही चीजें आपके पक्ष में नहीं थीं। ये आपकी मेहनत और अच्छे दिल का नतीजा है। फिल्म की पूरी टीम को बधाई! विनय सर, राधिका मैम और मेरी डांस टीम – पप्पू सर और मल्लू मैम को भी तहे दिल से धन्यवाद।'

हर्षवर्धन राणे से की खास गुजारिश

अंत में मावरा होकेन ने हर्षवर्धन राणे से एक खास रिक्वेस्ट की। उन्होंने लिखा, 'हर्ष, तुम बहुत लकी हो कि इन पलों को जी पा रहे हो। मेरी तरफ से भी इसका पूरा आनंद लो। इंशाअल्लाह, यह नई शुरुआत होगी!'

हर्षवर्धन राणे लगातार थिएटर्स में पहुंच रहे

फिल्म की दोबारा रिलीज के बाद हर्षवर्धन राणे फैंस से मिलने और थिएटर में फिल्म देखने जाते रहे हैं। पैपराजी से बातचीत में भी उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की। वहीं, भारत में नहीं होने के बावजूद मावरा सोशल मीडिया के जरिए फिल्म की सफलता का जश्न मना रही हैं।

'सनम तेरी कसम' की दोबारा रिलीज क्यों बनी खास?

यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी, लेकिन उस समय इसे ज्यादा सफलता नहीं मिली थी। अब री-रिलीज के बाद इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और लोग इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में थिएटर्स पहुंच रहे हैं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News