Poonam Pandey के KISS इंसिडेंट पर ''आशिकी गर्ल'' का शॉकिंग रिएक्शन- अगर कोई चूमना चाहता है तो यह अच्छी फीलिंग
Monday, Feb 24, 2025-01:44 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस पूनम पांडे अक्सर अपनी बोल्डनेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में पूनम के साथ मुंबई में एक फैन ने सरेआम किस करने की कोशिश की थी, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ। उनके साथ फैन की गंदी हरकत पर कई यूजर्स और सेलेब्स अपने रिएक्शन देते नजर आए। वहीं, अब हाल ही में इस घटना पर आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, पैपराजी द्वारा एक्ट्रेस अनु अग्रवाल से पूनम पांडे किसिंग मामले को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा- 'मेरे ख्याल से अगर कोई आपको किस करना चाहता है तो यह कोई विवादित नहीं है। अगर कोई आपके गाल को चूमना चाहता है, तो यह अच्छी फीलिंग है।'
अनु का ये शॉकिंग बयान सुनकर हर कोई हैरान है। शायद किसी ने एक्ट्रेस का ऐसा रिएक्शन एक्सपेक्ट नहीं किया होगा।
बता दें, इसके पहले पूनम पांडे के 'किस' मामले पर एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने पैपराजी से कहा था-'वो बेचारी तो मर गई थी ना?' इस पर पैपराजी बोलते हैं कि 'मरी थी लेकिन जिंदा हो गई बाद में...' तो वो कहती हैं कि कैसे? आप लोग मजाक कर रहे हैं और इतना कहकर वह हंसने लगती है।