तेरे नाम की मेहंदी...येलो शरारा सूट में ''सनम तेरी कसम'' की ''सरू'' ने चुराया दिल, हथेली पर पिया का नाम लिखते ही खिला चेहरा

Tuesday, Feb 18, 2025-02:37 PM (IST)

मुंबई: 'सनम तेरी कसम' की हीरोइन 'सरू' उर्फ मावरा होकेन ने हाल ही में पाकिस्तानी एक्टर अमीर गिलानी से शादी रचाई। जोड़े ने इंस्टाग्राम पर शादी की अचानक दी खबर से इंटरनेट पर भले ही सनसनी फैला दी हो लेकिन लोगों का प्यार भी खूब बटोरा है।

PunjabKesari

निकाह के बाद से ही मावरा होकेन इससे जुड़ी हर रस्म की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। बात पक्की, हल्दी सेरेमनी की तस्वीरों के बाद अब मावरा होकेन ने मेहंदी सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। मेहंदी सेरेमनी के लिए मावरा पीले रंग के शरारा में सजी।

PunjabKesari

उन्होंने अपने आउटफिट के साथ खूबसूरत कढ़ाई वाला बैंगनी दुपट्टा पहना हुआ है। नेकलेस, झुमके और मांग टीका एक्ट्रेस के लुक को चार-चांद लगा रहा है। मावरा ने अपने इस पूरे लुक को मिनिमल मेकअप से कंप्लीट किया।

PunjabKesari

इसके साथी ही उन्होंने बालों की चोटी बनाई थी। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पिया के नाम की मेहंदी लगते ही मावरा का चेहरा खिल उठा था। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

बता दें कि मावरा होकेन और अमीर गिलानी ने 5 फरवरी, 2025 को एक भव्य समारोह में शादी की। इसके बाद से उनकी शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मावरा की शादी के फंक्शन में उर्वा होकेन और फरहान सईद की शानदार परफॉर्मेंस को दुनिया भर में खूब पसंद किया जा रहा है। 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News