मेघना गुलजार ने दीपिका पादुकोण को लिखा इमोशनल Latter

Saturday, Mar 02, 2019-09:00 PM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक बार फिर से चर्चा में है। जल्द ही दीपिका बॉलीवुड फिल्म निर्देशक मेघना गुलजार की फिल्म में नज़र आने वाली हैं। खबरों के मुताबिक दीपिका जल्द ही मेघना की फिल्म ‘छपाक’ की शूटिंग शुरू करेंगी। बता दें मेघना की फिल्म ‘छपाक’ एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में दीपिका लक्ष्मी के रोल में नजर आएंगी। दीपिका के इस फिल्म का हिस्सा बनने से निर्देशक मेघना काफी खुश हैं। उन्होंने हाल ही में दीपिका के नाम एक इमोशनल नोट लिखा और बताया कि उन्हें उम्मीद ही नहीं थी कि वह इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भरेंगी। लेकिन जो हुआ उसने मेघना का पल भर में दिल जीत लिया। अपने नोट में मेघना ने बताया कि दीपिका से जब उन्होंने मिलने के लिए कहा, वह पल उनके लिए बेहद खास था।
PunjabKesari
उन्होंने कहा- ‘दीपिका से मिलना नसीब की बात थी। उनसे मुलाकात से पहले मेरे मन में कई तरह के ख्याल चल रहे थे कि शायद मैं उनके लिए जिस तरह की फिल्म का ऑफर लेकर जा रही हूं, उसे वह करने को तैयार न हों और वह वास्तव में तैयार नहीं थीं। लगातार तीन इंटेंस फिल्में करने के बाद वह अब लाइटर मूड की फिल्में करना चाहती थीं। लेकिन मेरे पास उनके लिए लाइट और रोमांटिक स्क्रिप्ट नहीं थी। मेरी फिल्म की कहानी तो ऐसी महिला की थी जिसने जीवन में आई चुनौती को अपनी ताकत और हिम्मत से मात देती है। मेघना ने बताया कि दीपिका इस किरदार के लिए उन्हें परफेक्ट लगी थीं। स्क्रिप्ट सुन दीपिका ने पल भर में ही फिल्म, किरदार और मुझे स्वीकार कर लिया।'


Pawan Insha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News