प्रीति झंगियानी ने दीपिका की 8 घंटे की शूटिंग मांग का किया समर्थन, कहा- जब कोई नई मां हो, तब यह बहुत जायज

Tuesday, Jul 15, 2025-03:43 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण द्वारा हाल ही में एक फिल्म के लिए आठ घंटे की शूटिंग शिफ्ट की मांग किए जाने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में एक नई बहस शुरू हो गई है। इस मुद्दे पर जहां कुछ लोग दीपिका की आलोचना कर रहे हैं, वहीं कई सेलेब्रिटीज उनके समर्थन में भी सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दीपिका के पक्ष में बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक महिला, खासकर एक नई मां के लिए ऐसा मांग करना न केवल जायज़ है बल्कि यह एक समझदारी भरा कदम भी है।

क्या है पूरा मामला?
दीपिका पादुकोण, जो संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म ‘स्पिरिट’ में लीड रोल निभाने जा रही थीं, उन्होंने फिल्म की शूटिंग के लिए 6 से 8 घंटे की शिफ्ट का अनुरोध किया था। उनकी यह मांग इसलिए थी क्योंकि वह अपनी बेटी 'दुआ' के साथ समय बिताना चाहती थीं। हालांकि, इस मांग को स्वीकार नहीं किया गया और दीपिका ने इस प्रोजेक्ट के लिए मना कर दिया।

PunjabKesari

प्रीति झंगियानी ने हाल ही में इंटरव्यू में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि आठ घंटे की शिफ्ट की मांग करना कुछ गलत है। खासकर जब कोई नई मां हो, तब तो यह एक बहुत ही जायज और समझदारी भरी मांग है। आठ घंटे की शिफ्ट दुनिया भर में स्टैंडर्ड मानी जाती है। मैं खुद एक्ट्रेस हूं और मैंने 13 से 14 घंटे तक की शिफ्ट्स की हैं। हमें फिल्म के लिए अपना सौ प्रतिशत देना होता है, यह हम जानते हैं। लेकिन जब पुरुष एक्टर्स छह बजे के बाद शूटिंग नहीं करते या समय से पहले पैकअप मांगते हैं, तो उस पर कोई सवाल नहीं उठता। फिर जब कोई महिला, खासकर एक्ट्रेस, अपने लिए एक सीमित वर्किंग टाइम की बात करती है, तो क्यों इतनी चर्चा और बहस होती है?'

 

प्रीति झंगियानी ने आगे कहा, 'इंडस्ट्री में बहुत बार ऐसा हुआ है कि किसी एक्ट्रेस ने किसी प्रोजेक्ट को इसलिए मना कर दिया क्योंकि वह कुछ निजी कारणों से उस वक्त शूटिंग नहीं करना चाहती थीं लेकिन उस पर कभी बहस नहीं हुई। हर किसी को अपने हालात के अनुसार काम करने का हक होना चाहिए। हर प्रोजेक्ट की जरूरतें अलग होती हैं। बातचीत आपसी समझदारी और सम्मान से होनी चाहिए, ना कि जजमेंट से। दीपिका की बात बहुत सही है। ये बहस ही दिखाती है कि हमें वर्कप्लेस पर महिला कलाकारों के प्रति समझ बढ़ानी चाहिए।'

वर्कफ्रंट
प्रीति झंगियानी के काम की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' में नजर आएंगी, जिसमें वह पत्रकार अंजना सिंह की भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित है और रिलीज से पहले ही चर्चा में है।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News