10 महीनों की बच्ची को घर छोड़ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं दीपिका, ओवरसाइज्ड शर्ट में दिखा दुआ की मम्मी का स्टाइलिश लुक
Sunday, Jul 13, 2025-02:22 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार दीपिका पादुकोण मां बनने के बाद बहुत ही कम पब्लिक इवेंट्स और स्पॉटिंग्स देखा गया। वहीं, अब हाल ही में काफी दिनों बाद न्यू मॉम को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उनका बेहद कूल और स्टाइलिश लुक देखने को मिला। दीपिका की ये तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आईं, फैंस के बीच आग की तरह वायरल हो गईं। फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को जमकर लाइक कर रहे हैं।
दीपिका जैसे ही अपनी कार से उतरीं, पैपराजी फोटोज के लिए उनके पीछे पड़ गए। इस दौरान एक्ट्रेस ने कैमरे की तरफ मुस्कुराते हुए पोज दिए और बेहद कूल अंदाज़ में नजर आईं।
इस दौरान उन्होंने ओवरसाइज्ड ब्लू शर्ट के साथ स्लिम फिट डेनिम पहनी थी। सिंपल पोनीटेल, हल्का मेकअप और स्टाइलिश ब्लैक सनग्लासेस उनके लुक को और भी खास बना रहे थे।
हालांकि, लोगों की नजरें उनके पति रणवीर सिंह और 10 महीने की बेटी दुआ को भी ढूंढती रहीं, लेकिन वो दोनों इस मौके पर दीपिका के साथ नजर नहीं आए।
बेटी के जन्म के बाद लिया था काम से ब्रेक
बता दें, दीपिका और रणवीर ने सितंबर 2024 में अपने पहले बच्चे, बेटी दुआ का स्वागत किया था। तब से दीपिका ने खुद को फिल्मों से दूर रखा और पूरी तरह से अपने परिवार पर ध्यान दे रही हैं।
अल्लू अर्जुन के साथ बड़े प्रोजेक्ट में आएंगी नजर
कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि दीपिका जल्द ही साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ एक फिल्म में स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। यह फिल्म मशहूर निर्देशक एटली बना रहे हैं।