रिंग में उतरी मिया खलीफा के साथ जब रेसलर ने की अश्लील हरकत, फिर...
Wednesday, Jan 31, 2018-11:35 AM (IST)

मुंबई: मिया खलीफा हाल ही में एक रेसलर से निमंत्रण मिलने के बाद खुद रिंग में उतरी तो उनकी तस्वीरों की तरह वहां भी बड़ा बवाल हो गया। खबरों की मानें तो रेसलर मिया के साथ अश्लील हरकत करने लगा।
इस पर मिया के बॉडी गार्ड ने रेसलर की जमकर पिटाई कर दी। हालांकि रेसलर ने भी गार्ड पर पलटवार करते हुए हमला किया।
बताया जा रहा है कि मिया रिंग में उतरीं तो रेसलर जॉय रेयान को बालों वाला विशाल बच्चा कहते हुए बोलने लगीं कि रेसलिंग कोई खेल नहीं है। मिया को सामने पाकर रेसलर रेयान उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा।
रेयान को ऐसी हरकत करते देख बॉडी गार्ड मिया के बचाव में उतरे और रेसलर की पिटाई की। हालांकि रेयान ने मौका मिलते ही मिया पर भी हमला किया।
बता दें कि मिया खलीफा जल्द ही मलयालम फिल्म में डेब्यू करने जा रही है। उन्हें एडल्ट कॉमेडी फिल्म चंकज 2: द कनकलूजन के लिए अप्रोच किया गया है। निर्देशक ओमार लुला ने इस खबर को कंफर्म करते हुए कहा- फिल्म में डांस नंबर के अलावा मिया एक किरदार निभाते हुए दिखेंगी।