विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान ने गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा संग की सगाई, खाली थिएटर में लेडी लव को पहनाई रिंग
Friday, May 16, 2025-06:04 PM (IST)

मुंबई. हिंदी सिनेमा के जाने-माने फिल्मकार और संगीतकार विशाल भारद्वाज के घर इस वक्त जश्न का माहौल है। हाल ही में फिल्मकार के बेटे आसमान भारद्वाज ने अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा से सगाई कर ली है। यह खुशखबरी आसमान ने खुद सोशल मीडिया पर सबको दी है और इसके साथ ही उन्होंने इस खास मौके की तस्वीर भी शेयर की है।
थिएटर में किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज
आसमान ने एक खाली थिएटर में घुटनों पर बैठकर अपनी लेडी लव अनुष्का को प्रपोज किया। एक फोटो में आसमान अनुष्का को रिंग पहनाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो कपल एक दूसरे को किस करता हुआ दिखाई दे रहा है। अनुष्का के इंस्टा बायो के अनुसार वो एक राइटर और फिल्ममेकर हैं।
अपनी सगाई की घोषणा करते हुए आसमान लिखा, "आज, मेरी सबसे अच्छी दोस्त ने जीवन की इस यात्रा में मेरे साथ शामिल होने के लिए "हां" कहा। फिल्मों में,जहां से इसकी शुरुआत हुई, जहां हमें प्यार हुआ 14/05/2025।"
विशाल भारद्वाज ने भी जाहिर की खुशी
इसके बाद विशाल भारद्वाज ने भी बेटे की सगाई की खुशी में एक प्यारा सा नोट शेयर किया। आसमान और अनुष्का की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "दुआ करो कि ये पौधा सदा हरा ही लगे..मैं आप दोनों के लिए प्यार से भर गया हूं।"
उनके अलावा रेखा भारद्वाज ने भी अपनी होने वाली बहू की फोटो शेयर करते हुए लिखा,"हमारे दिल के टुकड़े आंखों का नूर खुश रहो हमेशा.. आशकुम अनुष्का का आशीर्वाद।"
बता दें, विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान ने साल 2023 में डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था। उन्होंने फिल्म कुत्ते से निर्देशन में कदम रखा। इस फिल्म में तब्बू,अर्जुन कपूर और अन्य कलाकार भी नजर आए थे।