53 साल के एक्टर मिलिंद 27 साल की गर्लफ्रैंड अंकिता से इसी महीने करेंगे शादी
Thursday, Apr 12, 2018-04:08 PM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर का अफेयर काफी समय से चर्चा में है। अंकिता ने अपने इंस्टाग्रम पर मिलिंद के साथ की एक फोटो शेयर की थी और कैप्शन दिया था। लोग उनकी तस्वीर को देख उनकी इंगेजमेंट का अंदाजा लगा रहे थे। हाल ही में अब खबरें सामने आ रही हैं कि दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
खबरों के मुताबिक दोनों अब अपने रिश्ते को शादी में तब्दील करने के लिए तैयार हैं। दोनों की शादी की डेट भी डिसाइड कर ली गई है। सूत्रों के मुताबिक इसी महीने 21 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
वैसे दोनों की उम्र में काफी अंतर है। मिलिंद 52 साल के हैं और अंकिता 27 साल की हैं। अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर की है, उसमें वो मिलिंद का हाथ थामे नजर आ रही हैं। तस्वीर में गौर करने वाली बात यह है कि अंकिता की उंगली में रिंग है।
ये कपल अक्सर सोशल साइट पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं और अक्सर इनकी तस्वीरों में इनका लुक झलकता है। बताया जा रहा है कि मिलिंद ने अंकिता के पेरेंट्स से अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने की बात की है।
पहले अंकिता के पेरेंट्स उम्र के बड़े अंतर की वजह से नाराज थे लेकिन जब उनकी मिलिंद से मुलाक़ात हुई तो उन्होंने एज फैक्टर को दरकिनार करने का फैसला लिया। मिलिंद के व्यवहार से परिवार बेहद खुश था।