बिग बॉस ओटीटी 2 विनर Elvish Yadav के मीटअप में पहुंचे लाखों फैंस, हरियाणा के CM ने भी की शिरकत

Monday, Aug 21, 2023-10:46 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं। जीत के बाद एल्विश अपने घर गुरुग्राम पहुंच चुके हैं। इस बीच उनके फैंस उनकी एक झलक पाने को बेकरार हैं। ऐसे में एल्विश ने फैंस की इच्छा पूरी करते हुए 20 अगस्त यानी रविवार को बड़ा ही ग्रैंड मीटअप रखा। 


एल्विश के मीटअप में पहुंचे सीएम खट्टर
एल्विश यादव के इस मीटअप का आयोजन गुरुग्राम के सेक्टर 38 के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में हुआ। जिसका नाम अभिनंनद समारोह रखा गया था। इस मीटअप में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी शिरकत की जहां उन्होंने एल्विश को सम्मानित किया। अब इस मीटअप की वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जिन्हें फैंस भी खूब शेयर कर रहे हैं। 

प्रिंस नरूला ने भी की शिरकत
बता दें कि, वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इस मीटअप में लाखों लोगों की भीड़ नजर आ रही हैं। जो वाकई काफी ग्रैंड है। सामने आए वीडियो में एल्विश सीएम खट्टर के साथ स्टेज पर एंट्री करते नजर आ रहे हैं। वहीं, इस मीटअप में एल्विश के मम्मी पापा के अलावा प्रिंस नरूला भी नजर आए। 


Content Editor

kahkasha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News