9 साल पहले मिस इंडिया बनने वाली हसीना बनीं सिंगर बब्बल राय की दुल्हनिया, कांजीवरम साड़ी के बाद गुलाबी सूट में लगीं रानी-सी सुंदर
Wednesday, Jul 16, 2025-04:07 PM (IST)

मुंबई: सिंगर बब्बल राय पंजाबी इंडस्ट्री के फेमस सिंगर हैं। बब्बल ने हाल ही में अपने प्यार संग शादी रचाई। 2016 में मिस इंडिया बनने वाली आरुषि शर्मा बब्बल राय की दुल्हनिया बनीं। हाल ही में कपल ने शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें दोनों ही 2 वेडिंग लुक दिखाते नजर आ रहे हैं।एक में आरुषि ने साड़ी पहनी है जबकि गुरुद्वारा सेरेमनी के लिए हसीना ने गुलाबी रंग का सूट चुना।
आरुषि ने भारी- भरकम लहंगा पहनने की जगह गुरुद्वारा वाली वेडिंग सेरेमनी के लिए गुलाबी रंग का सूट चुना है। सिर पर दुपट्टा ओढ़ वो ट्रेडिशनल पंजाबी ब्राइड वाला अंदाज दिखा रही हैं। हसीना ने लंबी कुर्ती के साथ सलवार पहनी है जिसपर सुनहरे धागे का हुआ काम काफी सुंदर दिख रहा है।
साथ में आरुषि ने ओढ़ा है मैचिंग दुपट्टा जिसपर हैवी वर्क और बॉर्डर जोड़ा गया है। दुपट्टे पर लगी किरण लेस भी आरुषि के लुक की ब्यूटी चार चांद लगा दिए।
दूसरे वेडिंग लुक के लिए आरुषि ने सुर्ख लाल रंग की साड़ी चुनी है जिसे एलिगेंट जूलरी के साथ पहन वो गजब की नजर आ रही हैं। आरुषि ने वेडिंग डे के लिए लाल रंग की कांजीवरम साड़ी चुनी है जिसपर मोर वाले डिजाइन बनाकर डीटेलिंग दी गई है।
इसके साथ में हसीना के ऑरेंज ब्लाउज पहना। लाल रंग का हैवी बॉर्डर वाला दुपट्टा ओढ़कर लुक को कंप्लीट बना लिया। ब्राइल लुक को और खूबसूरत बनाने के लिए आरुषि ने टेंपल जूलरी पहनी है। गले में सोने का लंबा और छोटा हार पहनकर लेयर इफेक्ट क्रिएट किया जबकि कानों वो वो झुमके पहनी दिखीं। इसके अलावा उन्होंने माथा पट्टी और हैंड एक्सेसरीज भी सोने की चुनी है।हाथ में चूड़ा पहनकर आरुषि रानी- सी लगीं।
दुल्हनिया रानी की तरह दूल्हे राजा बब्बल राय भी कुछ कम नजर नहीं आए। बब्बल राय वाइट कलर की शेरवानी पहने दिख रहे हैं। साथ में उन्होंने वाइट पगड़ी और पर्ल वाली जूलरी पहनी है। वहीं गुरुद्वारा सेरेमनी के लिए बब्बल ने कुर्ता पजामा पहना और ऊपर से हाफ जैकेट पहनकर लुक को कंप्लीट बनाया।