​9 साल पहले मिस इंडिया बनने वाली हसीना बनीं सिंगर बब्बल राय की दुल्हनिया, कांजीवरम साड़ी के बाद गुलाबी सूट में लगीं रानी-सी सुंदर​

Wednesday, Jul 16, 2025-04:07 PM (IST)

मुंबई: सिंगर बब्बल राय पंजाबी इंडस्ट्री के फेमस सिंगर हैं। बब्बल ने हाल ही में अपने प्यार संग शादी रचाई। 2016 में मिस इंडिया बनने वाली आरुषि शर्मा बब्बल राय की दुल्हनिया बनीं। हाल ही में कपल ने शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें  दोनों ही 2 वेडिंग लुक दिखाते नजर आ रहे हैं।एक में आरुषि ने साड़ी पहनी है जबकि गुरुद्वारा सेरेमनी के लिए हसीना ने गुलाबी रंग का सूट चुना।

 

PunjabKesari


आरुषि ने भारी- भरकम लहंगा पहनने की जगह गुरुद्वारा वाली वेडिंग सेरेमनी के लिए गुलाबी रंग का सूट चुना है। सिर पर दुपट्टा ओढ़ वो ट्रेडिशनल पंजाबी ब्राइड वाला अंदाज दिखा रही हैं। हसीना ने लंबी कुर्ती के साथ सलवार पहनी है जिसपर सुनहरे धागे का हुआ काम काफी सुंदर दिख रहा है।

PunjabKesari

साथ में आरुषि ने ओढ़ा है मैचिंग दुपट्टा जिसपर हैवी वर्क और बॉर्डर जोड़ा गया है। दुपट्टे पर लगी किरण लेस भी आरुषि के लुक की ब्यूटी चार चांद लगा दिए।

 

PunjabKesari

 दूसरे वेडिंग लुक के लिए आरुषि ने सुर्ख लाल रंग की साड़ी चुनी है जिसे एलिगेंट जूलरी के साथ पहन वो गजब की नजर आ रही हैं। आरुषि ने वेडिंग डे के लिए लाल रंग की कांजीवरम साड़ी चुनी है जिसपर मोर वाले डिजाइन बनाकर डीटेलिंग दी गई है।

PunjabKesari

इसके साथ में हसीना के ऑरेंज ब्लाउज पहना। लाल रंग का हैवी बॉर्डर वाला दुपट्टा ओढ़कर लुक को कंप्लीट बना लिया। ब्राइल लुक को और खूबसूरत बनाने के लिए आरुषि ने टेंपल जूलरी पहनी है। गले में सोने का लंबा और छोटा हार पहनकर लेयर इफेक्ट क्रिएट किया जबकि कानों वो वो झुमके पहनी दिखीं। इसके अलावा उन्होंने माथा पट्टी और हैंड एक्सेसरीज भी सोने की चुनी है।हाथ में चूड़ा पहनकर आरुषि रानी- सी लगीं।

PunjabKesari
दुल्हनिया रानी की तरह दूल्हे राजा बब्बल राय भी कुछ कम नजर नहीं आए। बब्बल राय वाइट कलर की शेरवानी पहने दिख रहे हैं। साथ में उन्होंने वाइट पगड़ी और पर्ल वाली जूलरी पहनी है। वहीं गुरुद्वारा सेरेमनी के लिए बब्बल ने कुर्ता पजामा पहना और ऊपर से हाफ जैकेट पहनकर लुक को कंप्लीट बनाया।

PunjabKesari


 

 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News