मिथुन चक्रवर्ती ने बप्पी दा के निधन पर जाहिर किया दुख, बोले- ''मैं आपको हमेशा मिस करूंगा''

Friday, Feb 18, 2022-10:36 AM (IST)

मुंबई. सिंगर बप्पी लहरी अब हमारे बीच में नहीं रहे हैं। सिंगर ने 15 फरवरी को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। बप्पी दा के निधन से उनके परिवार के साथ-साथ स्टार्स को भी बहुत बड़ा धक्का लगा। फैंस और स्टार्स लगातार सिंगर को याद कर रहे हैं। वहीं अब एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने भी बप्पी दा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

PunjabKesari
मीडिया के अनुसार, मिथुन चक्रवर्ती ने बप्पी दा के निधन पर दुख जाहिर करते हुए कहा- 'बप्पी दा मैं आपको हमेशा मिस करूंगा। मुझे पूरा विश्वास है कि आपकी आत्मा स्वर्ग में होगी। मैं आपको बहुत याद करूंगा और हमेशा करूंगा।'

PunjabKesari
बता दें बप्पी लहरी ने मिथुन के करियर में अहम भूमिका निभाई थी। बप्पी दा ने मिथुन के साथ 'डिस्को डांसर' और 'जिम्मी जिम्मी' जैसे गाने किए थे। इन गानों के बाद मिथुन चक्रवर्ती को 'डिस्को डांसर' के नाम से भी जाना जाने लगा था। मिथुन दा और बप्पी दा ने साथ मिलकर 'दलाल', 'प्रेम प्रतिज्ञा', 'गुरु' और 'डांस डांस' जैसी हिट म्यूजिकल फिल्में दीं।

PunjabKesari


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News