शेरा के मुश्किल समय में खड़े हुए Salman Khan, पिता के निधन से टूटे दोस्त को संभाला, गले लगाकर बांटा दुख
Friday, Aug 08, 2025-11:53 AM (IST)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ हमेशा साये की तरह साथ रहने वाले बॉडीगार्ड शेरा के पिता का कैंसर से निधन हो गया। 88 की उम्र में शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली ने अंतिम सांस ली। पिता के यूं चले जाने से शेरा काफी टूट गए हैं। वहीं शेरा की इस दुख की घड़ी में सलमान खान कंधे से कंधा मिलाए खड़े हैं।

बीती रात सलमान अपने बॉडीगार्ड शेरा के घर पहुंचे और गले लगाकर हिम्मत दी। सलमान खान और शेरा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि भाईजान गाड़ी से उतरते है और सबसे पहले शेरा को देखते हैं जिसके बाद उन्हें गले लगा लेते हैं. सलमान खान हर कदम पर शेरा के साथ बेबाकी से खड़े नजर आए। इस दौरान शेरा के चेहरे पर काफी दर्द देखने को मिला। शेरा से गले मिलने के बाद सलमान उनके घर में अंदर चले जाते हैं।

गौरतलब है कि सलमान खान के लिए शेरा सिर्फ बॉडीगार्ड नहीं है बल्कि उनकी फैमिली का हिस्सा है और वह अपने बॉडीगार्ड पर बहुत भरोसा करते हैं।बीते कई साल से एक्टर के सुख-दुख में हर जगह शेरा खड़े नजर आते हैं।
बता दें कि सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का 88 साल की उम्र में 7 अगस्त को कैंसर से निधन हो गया है। शेरा अपने पिता के बेहद करीब थे और उन्होंने मार्च महीने में ही उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया था।
ऐसे में पिता को खोने का उन्हें काफी गहरा सदमा लगा है।अंतिम संस्कार के दौरान शेरा की आंखों में आंसू और चेहरे पर दर्द देखने को मिला। उन्होंने अपने पिता की अर्थी को कंधा दिया और उनके साथ उनके बेटे भी नजर आए।
