Superstar Singer 2: मोहम्मद फैज के सिर सजा सुपरस्टार सिंगर 2 ताज, ट्राॅफी के साथ मिले 15 लाख

Sunday, Sep 04, 2022-08:02 AM (IST)

मुंबई: सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 2' को तीन महीने के शानदार म्यूजिकल मुकाबले के बाद आखिरकार अपना विनर मिल गया है।शनिवार 3 सितंबर को सिंगिंग रियालिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 2' ग्रैंड फिनाले था। मोहम्मद फैज के साथ मणि, प्रांजल बिस्वास, आर्यानंद आर बाबू, ऋतुराज और सायशा गुप्ता इस सीजन के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे।कंटेस्टेंट्स के साथ साथ उनके कप्तानों की भी फिनाले के दौरान कसौटी थी।

PunjabKesari

वहीं 14 साल मोहम्मद फैज ने इस सीजन की ट्राॅफी अपने नाम की। ट्रॉफी के साथ-साथ मोहम्मद फैज को 15 लाख रुपए मिले।कंटेस्टेंट मणि को रनर-अप घोषित किया गया जिन्हें 5 लाख रुपये प्राइज मनी मिली।

PunjabKesari

मोहम्मद फैज 'इंडियन आइडल 12' की कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीवाल के स्टूडेंट थे। भले ही अरुणिता 'इंडियन आइडल 12' का टाइटल नहीं जीत पाईं हो लेकिन उन्होंने अपने स्टूडेंट मोहम्मद फैज के जरिए अपना जीत का सपना पूरा किया।

PunjabKesari

मोहम्मद फैज को 'सुपरस्टार सिंगर 2' के जज हिमेश रेशमिया ने यूथ सेंसेशन का टाइटल भी दे दिया था।

PunjabKesari

'सुपरस्टार सिंगर 2' को हिमेश रेशमिया, अलका याग्निक और जावेद अली जज कर रहे थे। शो को आदित्य नारायण ने होस्ट किया। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News