पिता-बेटे के बीच चल रहे प्रॉपर्टी विवाद को लेकर सवाल पूछने पर मोहन बाबू पत्रकार पर किया हमला, पुलिस में शिकायत दर्ज
Wednesday, Dec 11, 2024-05:06 PM (IST)
मुंबई. दिग्गज साउथ स्टार मोहन बाबू की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। हाल ही में उनके खिलाफ एक केस दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने 10 दिसंबर, 2024 को रंगारेड्डी जिले के जलपल्ली स्थित अपने घर पर एक पत्रकार पर हमला किया। यह घटना शाम करीब 7:50 बजे हुई, जब पत्रकार और अन्य मीडिया कर्मी एक्टर मोहन बाबू और उनके बेटे मांचू मनोज के बीच चल रहे विवाद को कवर करने के लिए उनके घर पहुंचे थे।
मोहन बाबू ने मंगलवार को हैदराबाद में अपने घर पर संपत्ति विवाद को लेकर तनाव और ड्रामा के बीच एक मीडियाकर्मी पर हमलावर हो गए। पत्रकार को गंभीर चोटें आईं, और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। डॉक्टरों ने बताया कि उनके गाल की हड्डी में तीन फ्रैक्चर हुए हैं और उन्हें प्लास्टिक सर्जरी करवानी पड़ेगी। ऐसे में एक्टर के खिलाफ मारपीट के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।
Manchu Family Chaos! 💥 #ManchuManoj goes out with an open shirt while #MohanBabu slams the media. What’s really happening! 🚨 pic.twitter.com/VRunvd7rUK
— KLAPBOARD (@klapboardpost) December 10, 2024
कैसे हुआ विवाद
दरअसल, एक न्यूज चैनल के रिपोर्टर द्वारा अपने एक्टर बेटे मांचू मनोज के साथ चल रहे विवाद के बारे में पूछे जाने पर मोहन बाबू भड़क उठे और उन्होंने पत्रकार का माइक छीन लिया और गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया। घटना के बाद, घर के बाउंसरों ने सभी पत्रकारों को परिसर से बाहर निकाल दिया।
पुलिस ने मोहन बाबू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 118(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं, इस घटना के बाद हैदराबाद में अन्य पत्रकारों ने मोहन बाबू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। 11 दिसंबर को दिल्ली तेलुगु पत्रकार संघ (DTJA) ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि प्रेस पर हमला इस महत्वपूर्ण संस्था के प्रति सम्मान की कमी को दर्शाता है और यह मानसिकता बेहद परेशान करने वाली है।
मोहान बाबू, जो 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और तेलुगु सिनेमा के बड़े स्टार माने जाते हैं। इसके अलावा वो पॉलिटिशियन भी रह चुके हैं।