बॉलीवुड फिल्मों की रि-रिलीज को रणदीप हुड्डा ने बताया ''भेड़चाल'', साउथ फिल्ममेकर्स की तारीफ कर बोले-उनकी फिल्में ज्यादा सच्ची..

Sunday, Mar 30, 2025-03:02 PM (IST)

मुंबई. एक्टर रणदीप हुड्डा जल्द ही फिल्म जाट में नजर आएंगे, जिसके लिए वो दिन रात मेहनत कर रहे हैं। अपनी इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त रणदीप अक्सर किसी न किसी बयान को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब हाल ही में  बॉलीवुड इंडस्ट्री पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने फिल्मों के रि-रिलीज होने पर निशाना साधा है और कहा कि वे इसे 'भेड़चाल' मानते हैं।

 

दरअसल, रणदीप हुड्डा हाल ही में एक इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान उनसे पूछा गया कि रि-रिलीज फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्यों अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं इसे 'भेड़ चाल' मानता हूं। यह एक सोशल मीडिया ट्रेंड जैसा बन गया है। एक या दो फिल्में रि-रिलीज के बाद अच्छी चल गईं, इसका मतलब यह नहीं है कि सभी फिल्में अच्छी चलेंगी। अगर किसी एक जॉनर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है, तो उसके बाद सभी उसी तरह की फिल्में बनाने लगते हैं, जैसे अब 'स्त्री' के बाद सभी हॉरर कॉमेडी फिल्में बनाने लग रहे हैं।'


रणदीप ने आगे कहा, 'एक एक्टर के तौर पर मुझे नहीं लगता कि यह मापदंड होना चाहिए। इंडस्ट्री कई कारणों से संकट का सामना कर रही है। अब ज्यादा फिल्में नहीं बन रही हैं, बल्कि उनका कार्यान्वयन हो रहा है।' 

 

उन्होंने यह भी कहा, 'अब एक्सपेरिमेंट ओटीटी पर ही संभव है। हालांकि, यहां भी लोग सब्सक्रिप्शन के पीछे भाग रहे हैं, फिर भी ओटीटी पर उम्मीद बनी हुई है।'

इसके साथ ही रणदीप ने साउथ फिल्ममेकर्स की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी फिल्मों में असली इंसानी भावनाओं पर ध्यान दिया जाता है, जिससे उनकी फिल्में ज्यादा जुड़ी हुई और सच्ची लगती हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, 'वे हमारी तरह ही फिल्में बना रहे हैं, बस किरदारों को ज्यादा सच्चे तरीके से दिखाते हैं। जैसे 'पुष्पा' में छह पैक एब्स नहीं हैं, बल्कि उसके पास दाढ़ी है और कंधा भी थोड़ा टेड़ा है।

 

वहीं, रणदीप हुड्डा की अपकमिंग फिल्म जाट की बात रें तो इस वह सनी देओल के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 10 अप्रैल को पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म में रणदीप विलेन का किरदार निभाएंगे।
 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News