''मम्मी को तुम पसंद आ गए'' गर्लफ्रेंड की बात पर बाॅयफ्रेंड ने लिए मजे, बोला-''आंटी को मना कर देना रिया...मैं सिर्फ तुम से शादी करूंगा

Monday, Feb 12, 2024-03:40 PM (IST)

मुंबई:सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी चैट वायरल हो जाती हैं जो हैरत में डाल देती हैं। वहीं कुछ पोस्ट हंसा-हंसाकर बुरा हाल कर देते हैं। हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसे ही वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट धड़ल्ले से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी एक प्यारी सी मुस्कान खिल उठेगी।

 

 

 

ये कथित चैट बाॅयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की है। इस व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट में लड़की, लड़के को बता रही है कि उसकी मम्मी को वह पसंद आ गया है. इस पर लड़का मौज लेते हुए जवाब देता है- 'आंटी को मना कर देना रिया...मैं सिर्फ तुम से शादी करूंगा।'पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'राहुल अपना वादा कभी नहीं तोड़ेगा।'


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News