बीच किनारे बाॅयफ्रेंड संग केल्सी पार्कर का लिपलाॅक,रेड बिकिनी में हसीना ने फ्लाॅन्ट किया बेबी बंप
Monday, Apr 14, 2025-05:42 PM (IST)

लंदन: केल्सी पार्कर इस समय मदरहु़ड लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। शनिवार को केल्सी पार्कर ग्रैन कैनरिया के समुद्र तट पर फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करती दिखीं। इस दौरान गर्भवती इन्फ्लुएंसर बेहद खुश नजर आईं क्योंकि उनके साथ उनके बॉयफ्रेंड विल लिंडसे, माता-पिता और उनके दो बच्चे ऑरेलिया (5) और बोधी (4) भी मौजूद थे, जो उन्हें उनके दिवंगत पति टॉम पार्कर से हुए हैं।
लुक की बात करें तो केल्सी पार्कर रेड बिकिनी में स्टनिंग दिखी। लाल बिकिनी वह बेबी बंप फ्लाॅन्ट करती दिखीं।केल्सी अपने चेहरे पर मुस्कान लिए हुए अपने बेबी बंप को थामे नजर आईं, वहीं शर्टलेस विल ने भी बेहद स्नेहपूर्वक अपना हाथ उनके बंप पर रखा।
केल्सी ने अपने लुक में चार चांद लगाते हुए ब्लैक और रेड कलर की कवर-अप ड्रेस भी पहनी थी और अपने सुनहरे बालों को पीछे कर सनग्लासेस से स्टाइल दिया।
इसके बाद केल्सी और विल को उनके दोनों बच्चों के साथ रेत में खेलते हुए और फिर समुद्र की लहरों में मस्ती करते हुए देखा गया।
इतना ही नहीं बीच पर हसीना बाॅयफ्रेंड विल के साथ रोमांटिक पलों में खोई दिखीं। तस्वीरों में कभी कपल को लिपलाॅक करते तो कभी विल को केल्सी की गर्दन चूमते देखा जा सकता है।