बेबी के साथ वाॅक और कभी ब्रेस्टफीडिंग.. न्यूबाॅर्न बेटे संग कुछ यूं वक्त बिता रही हैं 33 की एमी जैक्सन
Wednesday, Apr 02, 2025-03:25 PM (IST)

मुंबई: एमी जैक्सन हाल ही में फिर मां बनीं। 33 की एमी के घर एक बार फिर बेटे की किलकारी गूंजी। मां बनने की खुशी इंजॉय करती एमी जैक्सन ने नई तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें वो प्यार से अपने न्यू बेबी को थामे और एलिगेंट कपड़ों में ड्रेस होकर गार्डन में वॉक करती देखी जा सकती हैं।
इस तस्वीर में एमी न्यू बेबी और बड़े बेटे के साथ टाइम स्पेंड करती दिखी। एमी ने ब्लैक कलर की स्लिप ड्रेस पहनी थी। ये उनके न्यू मॉम फिगर पर काफी शानदार लग रही थी।
एमी ने अपने दोनों बच्चों के साथ वॉक करने के दौरान वाइड ब्रिम हैट पहनी थी।
इस पिक में एमी को लो-कट ब्रा और कम्फी बॉटम्स में अपने न्यू बॉर्न बेबी को थामे देखा जा सकता है। वह बेबी को ब्रेस्टफीड करवा रही हैं।
इस पिक में पूरी फैमिली को साथ में टाइम इंजॉय करते देखा जा सकता है। इसमें एमी और उनके हबी वाइट मैचिंग क्लोद्स में नजर आए।
इस क्यूट पिक में एमी के बड़े बेटे को अपने सिब्लिंग पर प्यार लुटाते देखा जा सकता है।