मंगेतर की बाहों में बाहें डाले होटल के बाहर स्पाॅट हुईं लूसी मेकलनबर्ग, स्ट्रैपलेस गाउन में स्टनिंग दिखीं हसीना
Tuesday, Apr 01, 2025-03:25 PM (IST)

लंदन: टीवी पर्सनैलिटी लूसी मेकलनबर्ग अपनी फिटनेस और फैशन के लिए जानती हैं। लूसी मेकलनबर्ग को हाल ही में अपने मंगेतर रयान थॉमस के साथ लंदन के होटल के बाहर स्पाॅट किया गया। इस दौरान हसीना का ग्लैमरस लुक देखने को मिला। लुक की बात करें तो 33 साल की पूर्व TOWIE स्टार ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रैपलेस गाउन में बेहद ग्रेसफुल नजर आईं।
उन्होंने अपने लुक को एक ब्लैक हैंडबैग के साथ कंप्लीट किया और स्टाइलिश कोर्ट हील्स पहनकर अपने अंदाज को और निखारा। वहीं 40 वर्षीय रयान थॉमस एक स्मार्ट ब्लैक टक्सीडो में बेहद डैपर नजर आए जिसे उन्होंने डार्क-रिम्ड सनग्लासेस के साथ स्टाइल किया। तस्वीरों में लूसी मंगेतर की बाहों में बाहें डाली नजर आईं।
गौरतलब है कि लूसी मेकलनबर्ग हाल ही में सोशल मीडिया पर भावुक हुईं थी क्योंकि उन्होंने अपने फैमिली होम को छोड़ दिया लूसी ने इसे 'अपने जीवन के सबसे भावनात्मक सप्ताहों में से एक' बताया और कहा कि वह इस घर को छोड़ने से बेहद दुखी थीं क्योंकि यह यादों से भरा हुआ था। अब लूसी और रयान मैनचेस्टर में अपने नए घर में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहे हैं।
बता दें कि लूसी मेकलनबर्ग टीवी पर्सनैलिटी, मॉडल और बिजनेसवुमन हैं। वह रियलिटी शो "The Only Way Is Essex" (TOWIE) से मशहूर हुईं।वह फिटनेस और लाइफस्टाइल इंडस्ट्री में भी एक्टिव हैं और अपने हेल्थ ब्रांड्स के जरिए लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करती हैं।