तलाक की खबरों के बीच Los Angeles में जस्टिन-हैली की आइसक्रीम डेट, कपल के चेहरे पर दिखीं प्यारी सी मुस्कान
Tuesday, Apr 08, 2025-05:00 PM (IST)

लंदन: कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिन ही खबर आई थी कि जस्टिन बीबर की लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा और दोनों तलाक ले सकते हैं। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि यह तलाक जस्टिन को काफी महंगा पड़ सकता है क्योंकि हैली उनसे 300 मिलियन डॉलर यानि 2600 करोड़ की एलिमनी ले सकती हैं।
इन सबके बीच कपल को Los Angeles में स्पाॅट किया गया जहां दोनों आइसक्रीम डेट का मजा लेते दिखे। इस दौरान उनके साथ हेली की दोस्त लॉरी हार्वे के साथ थीं जो "फैमिली फ्यूड" के होस्ट स्टीव हार्वे की बेटी हैं।
चेहरों पर मुस्कान के साथ, जस्टिन और हेली को एक साथ फुटपाथ पर चलते हुए देखा गया, और उनकी शादी में किसी तरह की समस्या के कोई संकेत नहीं दिखे। जस्टिन, जो बिना शर्ट के दिखाई दिए, ने एक चमकीली लाल जैकेट और ढीली खाकी रंग की पैंट पहन रखी थ।
हेली ने काली जैकेट और काली पैंट पहनी हुई थी। यह नई तस्वीरें उनकी शादी की स्थिति को लेकर चल रही अफवाहों के बीच सामने आई है जो कहीं ना कहीं कपल के फैंस को दिलासा दे रही हैं कि दोनों साथ हैं।