अस्पताल में भर्ती होने की खबर पर सिंगर मोनाली ठाकुर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ''मैं कुछ ही समय में...''

Friday, Jan 24, 2025-12:07 PM (IST)

मुंबई: प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर बीते कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्हें लेकर खबर छाई हुई थीं कि पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में दिनहाटा फेस्टिवल में परफॉर्मेंस के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।  सिंगर दिनहाटा महोत्सव में गाना गा रही थीं, तभी अचानक उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। तबीयत बिगड़ने के बाद मोनाली को दिनहाटा उप-जिला अस्पताल ले जाया गया। उनकी टीम ने तुरंत एक्शन लिया और चिकित्सा सहायता की मांग की।

PunjabKesari

कुछ ही मिनटों में एक एम्बुलेंस आ गई और सिंगर को इलाज के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। सिंगर ने अब इन खबरों को खारिज कर दिया है। सिंगर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करके बताया कि वे ठीक हैं और अस्पताल में भर्ती गोने की बात गलत है। इसके साथ ही मीडिया से झूठी खबरें न चलाने की अपील भी की।

PunjabKesari

 

सिंगर ने पोस्ट में कहा- 'प्रिय मीडिया और मेरे स्वास्थ्य को लेकर चिंतित सभी लोगों से उम्मीद करती हूं कि आप ठीक हैं। मैं यह अनुरोध करने के लिए लिख रही हूं कि मेरे स्वास्थ्य के बारे में कोई भी असत्यापित खबर शेयर न की जाए। मैं वास्तव में सभी के प्यार और चिंता की सराहना करती हूं लेकिन मैं यह साफ करना चाहती हूं कि मुझे सांस लेने में कोई समस्या नहीं है और मुझे किसी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया था।यह गलत जानकारी है।'

 

मोनाली ठाकुर ने आगे कहा- 'मैं हाल में अस्वस्थ महसूस कर रही थी क्योंकि मुझे वायरल संक्रमण/फ्लू से उबरने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला जिससे यह फिर से फैल गया और मुझे साइनस और माइग्रेन की थोड़ी परेशानी है और हवाई उड़ानों के दौरान मुझे दर्द का सामना करना पड़ा। बस इतना ही है। मैं अब मुंबई वापस आ गई हूं। इलाज करा रही हूं आराम कर रही हूं और ठीक हो रही हूं। मैं कुछ ही समय में बिल्कुल ठीक हो जाऊंगी! आइए इसे इससे बड़ा न बनाएं खासकर जब ध्यान देने के लिए बहुत अहम चीजें हों।आपके प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।अपना ख्याल रखें और ढेर सारा प्यार!'


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News