फेमस प्लेबैक सिंगर पी.जयचंद्रन का 80 की उम्र, इंडस्ट्री में शोक की लहर
Friday, Jan 10, 2025-10:36 AM (IST)
मुंबई. मलयालम सिनेमा में इस वक्त शोक की लहर है। इंडस्ट्री के लीजेंड्री प्लेबैक सिंगर पी.जयचंद्रन का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह पिछले काफी समय से जयचंद्रन लीवर से संबंधित समस्याओं से जूझ थे। वहीं अब दिग्गज सिंगर के निधन से उनके चाहने वालों को बड़ा झटका लगा है और वे उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते दिख रहे हैं।
बताया जा रहा है कि पी. जयचंद्रन का अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। लेकिन वह मौत और जिंदगी की जंग जीत नहीं पाए और उनका इलाज के बीच ही निधन हो गया। सेलेब्स और करीबी सिंगर को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
पी. जयचंद्रन का पांच दशकों का शानदार करियर रहा। मलयालम म्यूजिक वर्ल्ड को 1,000 से अधिक यादगार गीतों के लिए उनको हमेशा याद किया जाएगा। उनकी मधुर आवाज ने फिल्मी गानों, लाइट म्यूजिक और भक्ति गीतों के माध्यम से संगीत प्रेमियों के दिलों में खास जगह बनाई।