महाकुंभ की वायरल गर्ल का बदला अंदाज़ आया सामने, अचानक मलयालम भाषा में बोलने लगी Monalisa

Monday, Feb 17, 2025-11:21 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : कहा जाता है कि किस्मत कभी भी बदल सकती है और मध्य प्रदेश के खरगोन की 16 साल की मोनालिसा भोसले इसका एक बेहतरीन उदाहरण हैं। मोनालिसा अपनी खूबसूरती और खासकर अपनी आकर्षक आँखों के कारण प्रयागराज महाकुंभ में चर्चा में आईं थीं। अब उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है। हाल ही में वह एक इवेंट में खास मेहमान बनकर पहुंची थीं, जहां उनका बदला हुआ अंदाज देखकर सभी हैरान रह गए।

पहली बार की हवाई यात्रा

मोनालिसा ने 14 फरवरी को अपनी जिंदगी की पहली हवाई यात्रा की। वह केरल के कोझिकोड शहर में एक इवेंट के लिए पहुंची थीं। यह इवेंट मशहूर बिजनेसमैन बॉबी चमन्नूर के नए स्टोर की ओपनिंग का था। बॉबी ने पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर मोनालिसा की यात्रा की जानकारी दे दी थी।

View this post on Instagram

A post shared by monalisha Bhosle💫 (@monalisa__bhosle)

मलयालम में बोलीं और जीता दिल

इवेंट के दौरान मोनालिसा ने मंच पर मलयालम भाषा में कुछ शब्द बोले, जिससे वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। उनके इस आत्मविश्वास को देखकर लोगों ने उन्हें जोरदार तालियों से सराहा। यह मोनालिसा की पहली बड़ी पब्लिक अपीयरेंस थी, और उन्होंने सबका दिल जीत लिया।

View this post on Instagram

A post shared by monalisha Bhosle💫 (@monalisa__bhosle)

नई पहचान और शानदार लुक

इस इवेंट में मोनालिसा का लुक बिल्कुल बदल चुका था। उनका मेकओवर इतना शानदार था कि लोग उन्हें पहचान ही नहीं पा रहे थे। पहले माला बेचने वाली मोनालिसा अब ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं।

मोनालिसा के फिल्मी करियर की शुरुआत    

मोनालिसा की यह जर्नी अभी सिर्फ शुरुआत है। वह जल्द ही बॉलीवुड फिल्म 'The Diary Of Manipur' से अपना फिल्मी करियर शुरू करने जा रही हैं। फिल्म का निर्देशन सनोज मिश्रा कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले 'The Diary Of West Bengal' बनाई थी। इस फिल्म में मोनालिसा के अपोजिट राजकुमार राव के भाई अमित राव होंगे, जो इस फिल्म से अपना एक्टिंग करियर शुरू करेंगे।

View this post on Instagram

A post shared by monalisha Bhosle💫 (@monalisa__bhosle)

फिल्म की शूटिंग की तैयारियां

मोनालिसा फरवरी में ही फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। इसके लिए फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने हाल ही में मोनालिसा के परिवार से मुलाकात की और फिल्म की स्क्रिप्ट पर चर्चा की। सनोज मिश्रा ने कहा, 'मोनालिसा बहुत मासूम और प्राकृतिक सुंदरता की मालिक हैं। उनके साथ जो कुछ भी हुआ, वह बेहद दर्दनाक था। जब मैंने उनके बारे में सुना, तो मैंने खुद उनसे और उनके परिवार से मिलकर उन्हें सही दिशा देने की जिम्मेदारी ली है।'

उन्होंने आगे बताया कि मोनालिसा का पहला एक्टिंग वर्कशॉप इंदौर में होगा, जो 15 दिनों तक चलेगा। इसके बाद वह मुंबई जाएंगी, जहां उनकी एक्टिंग ट्रेनिंग जारी रहेगी।

View this post on Instagram

A post shared by monalisha Bhosle💫 (@monalisa__bhosle)

फिल्म की शूटिंग लंदन और मणिपुर में होगी

'The Diary Of Manipur' की शूटिंग लंदन और मणिपुर में की जाएगी। पहले हफ्ते की शूटिंग लंदन में होगी, जबकि अप्रैल से मणिपुर में शूटिंग का दूसरा फेज शुरू होगा। यह फिल्म प्यार और हिंसा की कहानी पर आधारित होगी।

View this post on Instagram

A post shared by monalisha Bhosle💫 (@monalisa__bhosle)

मोनालिसा की कहानी

मोनालिसा की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। वह कभी नर्मदा नदी के किला घाट पर माला बेचती थीं। एक कंटेंट क्रिएटर की मदद से उनका वीडियो वायरल हुआ और वह सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं। अब मोनालिसा छोटे बाजारों से निकलकर बड़े पर्दे तक पहुंचने वाली हैं। उनकी यह यात्रा वाकई किसी फिल्मी कहानी जैसी लगती है।

अब देखने वाली बात यह होगी कि मोनालिसा अपनी नई फिल्मी पारी में कितनी सफलता हासिल करती हैं।



 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News