''जबरन मां से कागजों पर करवाए साइन'' संजय कपूर की बहन ने प्रिया सचदेव पर लगाए आरोप, Ex भाभी करिश्मा कपूर की तारीफ में पढ़े थे कसीदे
Thursday, Aug 21, 2025-12:00 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर इसी साल जून महीने में दुनिया छोड़कर जा चुके हैं।संजय एक बड़े बिजनेस टायकून और सोना कॉमस्टार के चेयरमैन थे। संजय के निधन के बाद से उनके घर में महाभारत शुरू हो गई है। उनके बिजनेस के लिए लीगल लड़ाई शुरू हो गई है। संजय की बहन मंधीरा ने खुलासा किया है कि उनकी पत्नी प्रिया सचदेव ने जबरदस्ती उनकी मां से लीगल पेपर्स पर साइन करवाए हैं।
इंटरव्यू में मंधीरा ने अपने घर में चल रही लीगल लड़ाई के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि इन 13 दिनों में जब से उन्होंने कार्यभार संभाला है, कागजात नहीं दिखा रहे हैं कि उन्होंने साइन करवाए हैं।
मंधीरा ने आगे कहा- 'वहां दो दरवाजे थे।एक अंदर और एक बाहर। मां मेरी आवाज नहीं सुन पा रही थीं और उन्होंने कहा कि शोक के दौरान उन्हें कुछ कागजों पर साइन करने थे।'
मंधीरा ने बताया कि उनकी मां गहरे शोक में थीं और उन्होंने अपनी बेटी से कहा- 'मुझे नहीं पता कि मैंने किन कागजों पर साइन किए हैं और तब से, हम पूछ रहे हैं और कोई जवाब नहीं मिल रहा है तो, तुम हमसे क्या छिपा रही हो? मुझे लगता है कि ये सब किसी न किसी समय सामने आएगा और सच्चाई सामने आएगी।'
मंधीरा ने कहा- 'उनकी मां ने कागज देखने की डिमांड की थी जिसके बाद प्रिया ने वादा किया था कि वो कागज भेज देंगी लेकिन मां और बेटी दोनों में से किसी को अभी तक वो कागज नहीं मिले हैं। प्रिया का ईमेल हैक हो गया है और वे उन्हें कुछ भी नहीं भेज सकते।' प्रिया इस समय सोना कॉमस्टार की नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्ट हैं।
बता दें हाल ही में मंधीरा ने संजय की एक्स वाइफ करिश्मा कपूर की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि वो एक बहुत अच्छी मां हैं। मुझे उन्हें यह बात माननी ही होगी।उन्होंने परिवार को एक रखने में बहुत अच्छा काम किया।