कुशा के तलाक के बाद परिवार को मिले थे ताने, घर से निकलना हो गया था मुश्किल, एक्ट्रेस की मां बोलीं- ''मंदिर जाने पर भी औरतें..

Friday, Dec 13, 2024-04:48 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस कुशा कपिला ने साल साल 2017 में जोरावर अहलूवालिया से शादी रचाी थी और 6 साल बाद 2023 में दोनों का तलाक हो गया था। पति से अलग होने के बाद एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। अब हाल ही में कुशा की मां रीता कपिला ने एक इंटरव्यू में अपनी बेटी के तलाक के बारे में बात की और बताया कि पहले लोग उन्हें ताने देते थे, जिस कारण घर से निकलने में डर लगता था।

दरअसल, हाल ही में कुशा कपिला 'Be A Parent Yaar for We Are Yuvaa’s' यूट्यूब चैनल पर अपनी मां के साथ बातचीत में शामिल हुईं। इस दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि जोरावर से तलाक का ऐलान करने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोलिंग झेलनी पड़ी। मगर, इतनी आलोचनाओं के बीच भी उन्होंने चुप्पी साधे रखी। 


वहीं, एक्ट्रेस की मां रीता ने बातचीत में कहा कि वह एक मुश्किल दौर रहा। मगर, उस वक्त ने उन्हें काफी मजबूत बनाया। कुशा की मां ने कहा, हालात मुश्किल थे, लेकिन उन्होंने धैर्य बनाए रखा। कुशा ने कहा कि बीते दो साल उनके लिए वाकई बहुत मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब हालात सामान्य हैं। लोग हमेशा बातें बनाते हैं, लेकिन जरूरी यही है कि बहुत परवाह न की जाए।


इस दौरान कुशा की मां ने एक किस्सा सुनाया और कहा कि वे मंदिर जाया करती थीं। बेटी के तलाक के बाद लोगों की नजरों में न आएं और सवालों से बचने के लिए वे जल्दी मंदिर जाने लगीं। हालांकि, इस पर भी एक दिन मंदिर में ही एक महिला ने स्थिति के बारे में पूछने लगी, इससे वो काफी आहत हुईं। उन्होंने कहा कि उन्हें इतना दुख हुआ कि घर आकर वे खूब रोईं। तब कुशा के पिता ने उन्हें समझाया कि जिंदगी इसी तरह उतार-चढ़ावों से भरी है। इन बातों को दिल से न लगाएं। साथ ही रिश्तेदारों से भी कहा कि इन हालातों को लेकर उन्हें परेशान न किया जाए। इसके बाद किसी ने उस महिला से जाकर कहा, 'आप मंदिर में यही सब बातें करने जाते हो?' महिला को अपनी गलती का अहसास हुआ तो उसने माफी मांगी। 

 


एक्ट्रेस की मां ने आगे बताया कि वक्त के साथ-साथ नेगेटिविटी भी फीकी पड़ गई और अब कुशा को उसके काम के लिए खूब तारीफें मिलती हैं। कुशा की मां ने कहा, 'अब कोई नकारात्मक अफवाह नहीं है और अब कुशा का पूरा ध्यान अपने काम और सक्सेस पर है। 


वहीं कुशा ने कहा कि तलाक के दौरान उन्हें सिर्फ इसी बात का डर था कि  मेरी मां का सामाजिक जीवन पीछे छूट जाएगा, इसलिए ऐसा नहीं करना चाहिए'।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News