माथे पर तिलक, गले में रुद्राक्ष माला...पशुपतिनाथ के दर्शन करने नेपाल पहुंचीं मौनी रॉय, अनारकली सूट में दिखीं खूबसूरत
Sunday, Sep 07, 2025-05:34 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस मौनी रॉय को धार्मिक यात्राएं करना बेहद पसंद है। उन्हें अक्सर भगवान के दर्शनों के लिए तीर्थ यात्राएं करते देखा जाता है। अब हाल ही में मौनी एक बार फिर भगवान के दरबार पहुंच गई हैं। इस बार एक्ट्रेस नेपाल में प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंची हैं, जहां से उन्होंने अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। उनकी ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करने पहुंची मौनी रॉय का इस दौरान ट्रेडिशनल लुक देखने को मिला। येलो अनारकली सूट में वह बेहद खूबसूरत लगीं।
इस सूट के साथ वह मांग में सिंदूर, माथे पर तिलक, और गले में रुद्राक्ष की माला नजर आई।
कुछ तस्वीरों में वह सिर पर दुपट्टा लेकर भगवान पशुपतिनाथ से आशीर्वाद लेती दिखीं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मौनी ने लिखा –“पशुपतिनाथ – ना सम्मान का मोह, ना अपमान का भय… आभारी और धन्य।”
मौनी की इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और इस ट्रेडिशनल लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं।