नए साल की शुरुआत से पहले वेकेशन पर निकलीं मृणाल ठाकुर, तस्वीरों में बेहद खुश और रिलैक्स दिखीं ‘सीता रामम’ एक्ट्रेस

Tuesday, Dec 30, 2025-05:39 PM (IST)

मुंबई. ‘सीता रामम’ फेम एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने खास अंदाज में नए साल का स्वागत करने का फैसला किया है। काम से थोड़ी राहत लेते हुए वह छुट्टियां मनाने किसी नई जगह निकल पड़ी हैं। अपनी इस छोटी सी ब्रेक की झलक उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है, जो अब तेजी से वायरल हो रही है।

PunjabKesari
मृणाल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद खुश और रिलैक्स नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

एक फोटो में वह स्टाइलिश चश्मा लगाए कैमरे के लिए पोज देती दिखती हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में सड़क किनारे खड़े होकर कैजुअल अंदाज में मुस्कुराती नजर आती हैं।

PunjabKesari

एक फोटो में वह आइसक्रीम का मजा लेते हुए दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों  के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘बहुत जरूरी’ और कुछ इमोजी भी जोड़े। तस्वीरों में मृणाल काफी ग्लो करती और सुकून भरे अंदाज में दिख रही हैं। 

PunjabKesari

फैंस एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कई यूजर्स ने दिल और फायर इमोजी के साथ कमेंट किए हैं।  

PunjabKesari

वर्कफ्रंट पर भी व्यस्त हैं मृणाल

काम की बात करें तो मृणाल ठाकुर के पास आने वाले समय में कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं। वह जल्द ही अदिवी शेष और अनुराग कश्यप के साथ फिल्म ‘डकैत’ में नजर आएंगी, जिसका टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है। इसके अलावा वह फिल्म ‘दो दीवाने शहर में’ का भी हिस्सा हैं, जिसका पोस्टर सामने आ चुका है। इतना ही नहीं, मृणाल ‘है जवानी तो इश्क होना है’ और ‘पूजा मेरी जान’ जैसी फिल्मों में भी दिखाई देंगी।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News