3 लाख की चाय पीने वाली मुकेश अंबानी की पत्नी कभी शादी के बाद भी 800 रुपए में करती थी नौकरी
Friday, Nov 03, 2017-05:38 PM (IST)

मुंबई: धीरूभाई अंबानी के बड़े बेटे, मुकेश अंबानी अलिबाबा के संस्थापक जैक मा के बाद एशिया में सबसे अमीर आदमी हैं। वैसे आपको बता दें कि अंबानी नाम का मतलब होता है पैसा ही पैसा।
लेकिन मुकेश अंबानी की वाइफ नीता अंबानी शादी के बाद भी टीचर की नौकरी करती थी। अंबानी परिवार के बारे में आपने काफी बातें सुनी होंगी लेकिन ये बात कम ही सुनी होगी कि इस परिवार का एक दिन में कितना खर्चा करता है। वह देश की सबसे अमीर परिवार की बहू बनने के बाद भी एक स्कूल में जॉब करती थीं।
स्कूल के लोगों को नहीं पता था नीता के बारे में
नीता ने इंटरव्यू में बताया कि 1987 वर्ल्ड कप की दो टिकट एक स्टूडेंट के पेरेन्ट्स ने दिए लेकिन उन्होंने लेने से मना कर दिया। इस वर्ल्ड कप का स्पॉन्सर रिलायंस ग्रुप था।
जब पेरेंट्स ने नीता को प्रेसिडेंट बॉक्स में वीआईपी के साथ देखा तो वे हैरान हो गए और उन्होंने नीता से पूछा कि आप यहां कैसे तब उन्हें पता लगा कि नीता देश के सबसे अमीर फैमिली की बहू है और उनके स्कूल में पढ़ाती है। खबरों की मानें तो उनकी वाइफ की सैलरी महज 800 रुपए थी।