क्या एक्ट्रैस कृतिका चौधरी की मौत के लिए रची गई थी साजिश

Thursday, Jun 15, 2017-01:10 AM (IST)

मुंबईः अंधेरी इलाके में सोमवार देर रात जिस मॉडल-एक्ट्रैस कृतिका चौधरी की बॉडी फ्लैट से बरामद हुई थी, उसकी हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स में इस बात की पुष्टि हुई है। मुंबई पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करे जांच शुरु कर दी। पुलिस का मानना है कि कृतिका की मौत करीब 4 दिन पहले हुई। बॉडी बेहद सड़ी-गली हालत में थी।

बता दें मॉडल की लाश उसके घर के बिस्तर पर पड़ी हुई मिली थी, जबकि लाश के सिर पर चोट के निशान थे। पहले तो पुलिस इसे संदिग्ध मौत मानती रही लेकिन बाद में इस मामले को लेकर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया। अभी तक इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं।

 

ख़ूबसूरत, बोल्ड और कॉन्फीडेंस से भरी वो लड़की भी हिंदुस्तान के उन हज़ारों नौजवानों में एक थी, जो रूपहले पर्दे पर छा जाना चाहते हैं। उसने अपनी मेहनत और लगन के बूते आहिस्ता-आहिस्ता ही सही, मायानगरी में पांव भी जमाना शुरू कर दिया था। मॉडलिंग के असाइमेंट्स के साथ-साथ टीवी सीरियल्स और यहां तक फ़िल्मों में भी उसकी मौजूदगी दिखने लगी थी।

लेकिन इससे पहले कि वो लड़की कामयाबी के आसमान पर पूरी रफ्तार से अपनी परवाज़ भरती, बेहद रहस्यमयी तरीक़े से उसकी मौत हो गई। मुंबई में मॉडल की लाश रहस्यमयी हालात में घर के बिस्तर पर मिली। कई दिन पुरानी लाश लाश के सिर पर चोट के निशान भी साफ दिख रहे थे। प्रारंभिक जांच में पुलिस को मामला समझ नहीं आ रहा था। मगर दो संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद तस्वीर कुछ साफ हुई और पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News