गले में वरमाला, मैचिंग आउटफिट..सिंगर अरमान मलिक ने आशना संग दोबारा रचाई शादी, Lipkiss करता एक-दूजे में खोया कपल
Wednesday, Apr 23, 2025-10:58 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर अरमान मलिक अपनी प्रोफेशनल ज़िंदगी के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। सिंगर ने इस साल की शुरुआत में, 2 जनवरी को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से शादी रचाई थी। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। वहीं, अब हाल ही में फिर अरमान ने अपनी पत्नी आशना संग दोबारा शादी रचाई है, जिसकी तस्वीरें एक बार फिर इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रही हैं।
लेटेस्ट तस्वीरों में अरमान और आशना को एक औपचारिक समारोह में देखा जा सकता है, जहां वे दोबारा एक-दूसरे को वरमाला पहना रहे हैं। तस्वीरों में आशना ने पीच कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं, साथ ही हाथों में हरी चूड़ियां और गले में गोल्डन नेकलेस है। वहीं अरमान मलिक भी उन्हीं के रंग से मेल खाता कुर्ता पहने हुए हैं। दोनों की खुशी चेहरे पर साफ झलक रही है।
अरमान मलिक ने इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा- "एक साल हो गया जब से हमने ये डील पक्की की थी।" इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये तस्वीरें शायद उस वक्त की हैं जब कपल ने रजिस्टर मैरिज की थी, लेकिन तब उन्होंने इन्हें सार्वजनिक नहीं किया था। अब, एक साल पूरे होने के मौके पर, उन्होंने इन पलों को दुनिया के साथ शेयर किया है।
इन फोटोज में कपल के करीबी दोस्त और परिवार वाले भी नजर आ रहे हैं, जो इस खास मौके पर मौजूद थे। सभी के चेहरों पर खुशी और उत्साह साफ देखा जा सकता है।