शादी के बाद पहली बार सामने आई नई बेगम संग मुनव्वर फारुकी की तस्वीरें, लेवेंडर सूट में बला की खूबसूरत दिखीं महजबीन
Thursday, May 30, 2024-12:41 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. बिग बॉस 17 विनर और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाला संग दूसरी बार निकाह किया है। अब हाल ही में कॉमेडियन की पहली बार नई बीवी संग तस्वीरें सामने आई हैं, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मुनव्वर फारुकी बीवी महजबीन संग केक काट रहे हैं और बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनकी बीवी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। गले में नेकलेस, खुले बाल, मिनिमल मेकअप और लैवेंडर शरारा सूट महजबीन की खूबसूरती देखते ही बन रही है। वहीं, मुनव्वर को इस दौरान बेज पैंट और व्हाइट शर्ट में देखा जा सकता है। तस्वीरों में एक साथ कपल में परफेक्ट बॉन्डिंग दिखाई दे रही है।
बता दें कि मुनव्वर फारुकी और महजबीन कोटवाला दोनों की ये दूसरी शादी है। मुनव्वर को पहली शादी से एक बेटा है, जबकि तलाकशुदा महजबीन भी एक बेटी की मां हैं।