सब तुम्हे देखेंगे...मुश्किलों में दोस्त समय रैना का ढांढस बंधाते दिखे मुनव्वर फारूकी, बोले-जितना दबाओगे, उतना ऊपर उठे

Thursday, Feb 13, 2025-02:55 PM (IST)

मुंबई: समय रैना इस समय काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। अपने हिट शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के कारण विवाद में आ गए हैं।  शो में अश्लील कमेंट और फूहड़ता फैलाने के मामले में समय और रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ के देश के अलग-अलग राज्यों में पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई हैं।

PunjabKesari

जहां एक तरफ सिनेमा जगत के तमाम सेलेब्स इन दोनों की जमकर आलोचना कर रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं जो इस मुश्किल समय में दोनों का सपोर्ट कर रहे हैं। अली गोनी के बाद अब मुनव्वर ने समय रैना को हिम्मत देते हुए कहा कि जितना दबाओगे उतना ऊपर उठेगा।

PunjabKesari

मुनव्वर ने समय रैना का सपोर्ट करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा-'आर्ट जो है वो एक स्प्रिंग है, इसे जितना दबाओगे, उतना ऊपर उठेगा। मेरा जी इतना मजबूत होने वाला है ये आप आने वाले समय में देखेंगे।' इसके साथ ही मुनव्वर ने समय के नाम के साथ हार्ट इमोजी भी शामिल रखा है। 

PunjabKesari

मालूम हो कि खुद मुनव्वर फारूकी भी कई बार विवादों में फंस चुके हैं। वह अपने जोक्स के कारण भी निशाने पर रहे। एक मामले में उन्हें जेल तक जाना पड़ा था। मुनव्वर फारूकी ने साल 2021 में हिंदू देवी-देवताओं को लेकर एक बयान दिया था जिस पर बवाल मचा। उन्होंने राम और सीता के बारे में असंवदेनशील कमेंट किया था। इस मामले में मुनव्वर को 35 दिन तक जेल में रहना पड़ा था। साल 2021 में उनके दो महीनों के अंदर ही 12 शोज रद्द कर दिए गए थे।


मालूम हो कि समय रैना के शो मेंरणवीर अल्लाहबादिया आए। उन्होंने पैरेंट्स को लेकर भद्दा और अश्लील कमेंट किया जिस पर सारा देश उबल पड़ा। समय रैना और रणवीर अलाहबादिया समेत 5 लोगों के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गई हैं। यहां तक कि समय ने यूट्यूब से अपने शो के सारे एपिसोड्स डिलीट कर दिए और सफाई दी।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News