World Cancer Day पर हिना खान की आंखों से छलके आंसू, बोलीं- ''मुझसे पूछिए, यह कितना मुश्किल है..

Wednesday, Feb 05, 2025-08:38 AM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और वह अक्सर इसे लेकर फैंस के साथ अपडेट शेयर करती रहती हैं। इसी बीच हाल ही में हिना विश्व कैंसर दिवस पर एक इवेंट में शामिल हुईं, जहां उन्होंने अपनी व्यक्तिगत यात्रा के बारे में अनुभव शेयर किए। इस दौरान   स्पीच देते हुए एक्ट्रेस इतनी भावुक हो गईं कि उनकी आंखों में आंसू आ गए।  
 


हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कैंसर से संबंधित अपने अनुभवों के बारे में बताया। हिना ने बताया कि कैंसर की रिपोर्ट का इंतजार कितना कठिन होता है और जब रिपोर्ट में कोई नकरात्मक परिणाम नहीं आता, तो वह एक बड़ी राहत और खुशी का अहसास होता है। हिना कहती हैं, “आपको नहीं पता होगा कि वह कितना सुखद एहसास होता है जब आपकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है। जब आपके टेस्ट में कैंसर का कोई संकेत नहीं मिलता, तो वह कितनी बड़ी राहत होती है। मुझसे पूछिए, यह कितना मुश्किल है जब आप वो रिपोर्ट पढ़ते हैं।” इस दौरान उनकी आवाज में भारी हो गई और आंखों में आंसू छलक आए।

 

View this post on Instagram

A post shared by Hina Khan Fanclub✨ (@thehinakhanera)

हिना ने आगे कहा, “वो घंटी, जिसकी आवाज से आपको ये पता चलता है कि आपकी जांच रिपोर्ट आ चुकी है और डॉक्टर बताते हैं कि कैंसर का पता चला है, उससे भी बड़ी खुशी यह है कि जब रिपोर्ट में कुछ नहीं आता। जब आपकी रिपोर्ट क्लियर होती है, तो आपके पैसे और समय की मेहनत बेकार नहीं जाती और यह एक बहुत बड़ी राहत होती है।”

हिना खान की प्रोफेशनल लाइफ  

गौरतलब है कि कैंसर के इस कठिन दौर में भी हिना खान ने अपनी प्रोफेशनल जिंदगी को बरकरार रखा है। उन्होंने हाल ही में टीवी शो 'गृह लक्ष्मी' में काम किया और इसके अलावा कई एड शूट्स भी किए। हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे के सुपरहिट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी, जिसमें उन्होंने अक्षरा का किरदार निभाया था, जिसने उन्हें स्टार बना गया और आज भी लोग उन्हें इस भूमिका के लिए याद करते हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News