तारक मेहता... की बबीता ने किया खुलासा, बोली- मेरे स्तनो पर थप्पड़ मारता था मेरा ट्यूशन टीचर

Friday, Nov 03, 2017-05:54 PM (IST)

मुंबई: टीवी मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' में बबीता का किरदार निभाने वाली मुनमुन सेन ने हाल ही में यौन उत्‍पीड़न और शोषण की घटना पर से पर्दा उठाते हुए अपनी एक पोस्‍ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपने साथ हुईं एक घटना का खुलासा किया है। इसी के मुद्दे पर बात करने के लिए उन्होंने सोशल साइट पर अपनी वाकये को दुनिया के सामने रखा है। 
  PunjabKesari

मुनमुन ने पोस्ट में लिखा है कि ऐसा कुछ लिखते हुए मेरी आंखों में आंसू आ रहे हैं। ऐसा कर के मैं वापस बचपन की उन यादों को जी रही हूं। जब मैं अपने नजदीक में रहने वाले एक अंकल से डरती थीं। क्‍योंकि उन्‍हें जब भी मौका मिलता था वह मुझे जकड़ लेते थे और धमकी देते थे कि मैं यह बात किसी को न बतायूं।  या मुझसे उम्र में कहीं ज्‍यादा बड़े कजिन। जो अपनी खुद की बेटियों से अलग तरह की निगाह से मुझे देखते थे। या वह आदमी जिसने मुझे अस्‍पताल में पैदा होते हुए देखा था और बाद में जब मैं 13 साल की थी तो उसने मुझे छूना सही समझा क्‍योंकि मैं एक टीनेजर थी और मेरे शरीर में बदलाव हो रहे थे।

PunjabKesari

मेरा ट्यूशन टीचर जिसने मुझे नीचे हाथ लगाया था वह टीचर जिसे मैंने राखी बांधी थी, जो अपनी फीमेल स्‍टूडेंट्स को उनकी ब्रा का स्‍ट्रैप पकड़ कर खींचता था और लड़कियों के स्‍तन पर थप्‍पड़ मारता था... या ट्रेन में मिला वह आदमी जिसने तुम्‍हें जकड़ लिया था। क्‍यों ???  क्‍योंकि आप इतनी छोटी थीं और डरी हुई थीं कि कुछ कह ही नहीं पाई। इतनी डरी हुई कि आप अपने पेट में एक अजीब सी मरोड़ महसूस करती हैं और आपका गला डर के मारे सूख जाता है। आप समझ नहीं पाती कि आप अपने पेरंट्स को यह कैसे बताएंगी या आप शर्म के मारे यह किसी को बता ही नहीं पाती हैं। और तब‍ आपके भीतर मर्दों को लेकर एक अजीब सी नफरत पैदा होने लगती है। क्‍योंकि आपको लगता है कि यही वह अपराधी हैं जिनकी वजह से आपको यह महसूस करना पड़ा है। एक ऐसी भावना, जिससे बाहर आने में आपको सालों लग जाते हैं।

PunjabKesari

मुनमुन ने इस कैंपेन से जुड़ने की बात पर लिखा। मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं भी इस कैंपेन से जुड़ने वाली एक आवाज बनी हूं और लोगों तक यह संदेश पहुंचा रही हूं कि मुझे भी नहीं छोड़ा गया। लेकिन आज में किसी भी मर्द को सबक सिखा सकती हूं जो दूर से भी मेरे साथ कुछ करने की सोचे. मुझे अपने आप पर गर्व है। 

PunjabKesari
  
बता दें कि हॉलीवुड एक्‍ट्रेस एलिसा मिलानो ने अपने साथ हुए यौन शोषण का खुलासा करते हुए दुनियाभर की महिलाओं से आह्वान किया है कि वह भी अपने साथ हुई इस तरह की घटनाओं के बारे में बताए ताकि यह साबित किया जा सके कि यह कोई छोटी या नजरअंदाज किए जा सकने वाली घटना नहीं है। एलिसा के इस ट्वीट के बाद दुनियाभर से महिलाएं #MeToo हैशटैग के साथ अपने साथ हुई घटनाओं को शेयर कर रही हैं। एलिसा के इस ट्वीट पर अभी तक 27,000 से ज्‍यादा ट्वीट आ चुके हैं जिसमें हजारों महिलाओं ने अपने साथ हुई घटनाओं का खुलासा किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News